Thursday, December 19, 2024
HomeReligionAaj Ka Rashifal 12 July 2024: आज इन 5 राशि वालों को...

Aaj Ka Rashifal 12 July 2024: आज इन 5 राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, इनको रहना होगा सचेत, जानें 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 12 July 2024 मेष राशि – आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है.आज आप सामाजिक गतिविधियो में अधिक सक्रिय रहेंगे.समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ संपर्क बढ़ेगा. आज आपके मान – सम्मान में वृद्धि होगी.आज दिखावा अधिक होने के कारण अतिरिक्त खर्च बढ़ सकता है. आज आपका व्यापार व्यवसाय में अधिक मन नहीं लगेगा,फिर भी धन लाभ होने से खुशी का अनुभव करेंगे.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी

वृषभ राशि – आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आज बेरोजगारों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. परन्तु दौड़-धूप अधिक करनी पड़ेगी. विदेश यात्रा में आ रही बाधा शांत होने से आगे का मार्ग प्रशस्त होगा . आज लंबी यात्रा करने से बचे ,क्योंकि आज चोट लग सकती है.आज संतान आपकी बात मानेगी. स्त्री सुख भी सामान्य रहेगा.
शुभ अंक:2
शुभ रंग:नीला

मिथुन राशि – आपका आज का दिन सामान्य रहेगा. आज धर्म कर्म में विश्वास और रुचि रहने पर भी इन कार्यों में समय नहीं दे पाएंगे. आज आप तंत्र मंत्र में अधिक रूचि लेंगे.आज आप सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे.इससे आपको अधिक स्नेह एवं सम्मान मिलेगा. परंतु घर के बुजुर्ग एवं अधिकारी वर्ग से सावधान रहें .मतभेद के चलते वाद विवाद हो सकता है.
शुभ अंक:3
शुभ रंग:नीला

कर्क राशि – आज का दिन आपके लिए शुभ नहीं है.आज आपकी आलसी वृति के कारण कार्यो में विलम्ब हो सकता है. परिवार के सदस्यों की गतिविधियों पर शक ना करे ,ऐसा करने से घर परिवार में अशांति फ़ैल सकती है. मनचाही वस्तुओ पर खर्च करने के बाद भी शांति स्थापना के सारे प्रयास विफल रहेंगे। मध्यान के बाद धन लाभ होने की संभावना है .
शुभ अंक: 4
शुभ रंग:सफ़ेद

सिंह राशि – आज आपका दिन सामान्य रहेगा.आज के दिन आपको अधूरे कार्य पूर्ण करने की जल्दी रहेगी.पर ध्यान रखें जल्दबाजी में कुछ कार्य बिगड़ भी सकते है. कार्य क्षेत्र पर अपनी गलती का गुस्सा अन्य व्यक्ति के ऊपर ना निकालें.ऐसा करने से गर्मा गर्मी बढ़ेगी .अधिकांश कार्य समय से थोड़ा आगे पीछे पूर्ण हो ही जायेंगे.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी

कन्या राशि – आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.आज के दिन आपको पारिवारिक समस्याओं का स्थायी समाधान मिल सकता है.किसी वरिष्ठ व्यक्ति का इसमें महत्त्वपूर्ण सहयोग रहेगा. घर में किसी पूजा-पाठ के आयोजन की रूप रेखा भी बन सकती है.व्यावसायिक क्षेत्र पर भी अधिक ध्यान देने से कार्य समय से पूरे हो जाएंगे.
शुभ अंक:6
शुभ रंग:नीला

तुला राशि – आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है.नौकरी करने वाले जातक आज आलस्य के कारण कार्य अधूरे ही छोड़ देंगे. जमीन-जायदाद से जुड़े मामले अथवा सरकारी कार्य आगे के लिए लंबित होंगे, इसलिए बेहतर रहेगा कि आज इनमे समय ख़राब ना करें.सामाजिक कार्यो में भाग लेंगे.आज दान-पुण्य पर खर्च कर सकते हैं.
शुभ अंक:7
शुभ रंग: सफ़ेद

वृश्चिक राशि – आज के दिन आपको मिला जुला फल मिलेगा. एक पल में ख़ुशी के समाचार मिलने से आनंदित हो उठेंगे, अगले ही पल किसी अन्य कारण से चिंता की स्थिति बनेगी. कार्य स्थल पर आपको प्रलोभन दिए जाएंगे, इन विषयों पर भविष्य में होने वाले हानि-लाभ पर विचार करके ही निर्णय लें.सामाजिक कार्यों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे.
शुभ अंक:4
शुभ रंग:गुलाबी

Also Read: Mangal Guru Yuti 2024: वृषभ-मिथुन और तुला-कुंभ राशि वालों पर अगले 45 दिनों में लगेगा झूठा कलंक, यह समय इनके लिए रहेगा कष्टकारी!

धनु राशि- आज आप अपनी बातों से लोगों को आकर्षित करने में सफल रहेंगे.प्रियजन के साथ समय का सदुपयोग होगा. वाद-विवाद और झगड़े से मानसिक कष्ट हो सकता है. बच्चों के व्यवहार से मन में निराशा होगी.पारिवारिक सुख बढ़ेगा.धन लाभ होने के योग हैं .आज अपनी वाणी पर संयम रखें.आज कहीं से रुका धन मिलने के योग है. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं.
शुभ अंक:1
शुभ रंग:लाल

मकर राशि- आज आपको निजी जीवन में कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे. आज आपकी वाणी पर संयम आवश्यक है. नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है. अपने करियर को लेकर चिंतित रहेंगे.आज किसी नए काम को करने में शीघ्रता नहीं करें.व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा. पारिवारिक व मांगलिक कार्य की योजना बनेगी.
शुभ अंक:9
शुभ रंग:पीला

कुंभ राशि- आज आप दूसरों की जीवनशैली देखकर अपना रहन-सहन बदलने की कोशिश करेंगे. व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी.जीवनसाथी की भावनाओं को समझें और उनके लिए भी समय निकालें . आज परोपकार के कार्यों में मन लगेगा.इससे मानसिक सुख का अनुभव करेंगे. व्यावसायिक नवीन गतिविधियां लाभकारी रहेंगी.
शुभ अंक:2
शुभ रंग:नीला

मीन राशि – आज का दिन आपके लिए शुभ फल देने वाला रहेगा.आज के दिन आप घर गृहस्थी की भागदौड़ में व्यस्त रहेंगे.आज आप अपना संपर्क बढ़ाने के प्रयास करेंगे. आज आर्थिक निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा. धन संबंधी काम पूरे होंगे.मानसिक शांति की तलाश में अध्यात्म से जुडऩे का मौका मिलेगा.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग:पीताम्बरी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular