Aaj Ka Rashifal 1 December 2024: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों का पालन करने वाले लोग राशिफल के प्रति गहरी रुचि रखते हैं. वे यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आज का राशिफल क्या कहता है. आज रविवार 1 दिसंबर 2024 का राशिफल ग्रहों की स्थिति पर आधारित है. इसके माध्यम से जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन, प्रेम, धन-धान्य, समृद्धि, परिवार, व्यवसाय और नौकरी से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है. जानें दैवज्ञ ज्योतिषी डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज का राशिफल
मेष— कार्यक्षेत्र में दक्षता का लाभ होगा. व्यापार में शत्रु पक्ष अचानक ही उलझाने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहने की जरूरत है. गृहस्थ जीवन में रहन-सहन का स्तर उच्च होगा. ननिहाल पक्ष से स्नेह व लगाव होगा. बड़े निवेश से आज बचें.
शुभ अंक—1, शुभ रंग— सफेद
वृषभ— लंबी यात्रा का सुखद योग हैं. दूरस्थ स्थानों में व्यापारिक प्रसार की बात हो सकती है. धन निवेश में लाभ के योग हैं. शत्रु पक्ष को मात देने की क्षमता होगी. सेहत का आज आपको अच्छे से ख्याल रखना है. उचित खान-पान के साथ नियमित व्यायाम करें.
शुभ अंक—5, शुभ रंग— पीला
मिथुन: आज कार्यक्षेत्र में नवीन गतिविधियां लाभकारक रहेंगी. कठिनाइयां दूर हो सकेंगी. पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा. पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. मित्रों के सहयोग से समस्या का समाधान हो सकेगा. अनावश्यक क्रोध न करें. वाणी पर संयम रखें और धैर्य से काम लें.
शुभ अंक—7, शुभ रंग— क्रीम
कर्क: कार्यक्षेत्र का तनाव खत्म हो सकेगा. व्यापार में लाभकारी परिवर्तन हो सकते हैं. व्यापार में आने वाला बाधाएं हल होंगी. खान-पान में सावधानी रखें. खर्च की पूर्ति होगी. परिवार में सुख-शांति रहेगी. अनुकूलता के कारण मन में प्रसन्नता रहेगी.
शुभ अंक—3, शुभ रंग— नारंगी
सिंह: आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. किए गए कार्य फलीभूत होंगे. निर्णय लेने में विलंब न करें. प्रतिस्पर्धा में सफलता के योग हैं. मांगलिक आयोजनों में भाग लेंगे. परिवारिक जीवन उत्तम रहेगा. जोखिम भरे कार्यों से बचें. स्व-विवेक से काम करें तो सफलता संभव है.
शुभ अंक— 2, शुभ रंग— लाल
कन्या: कार्यक्षेत्र में आज किसी भी काम में शीघ्रता नहीं करें. विवाद हो सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य जो आपके लिये बहुत जरूरी हैं उसको पूरा करने में बाधाएं आएंगी. समाज में आपके कार्य की आलोचना हो सकती है. व्यापार में हानि की आशंका है.
शुभ अंक—8, शुभ रंग— नीला
तुला: कार्यक्षेत्र में आलस्य से बचकर सक्रिय हो जाना आपके लिए लाभप्रद रहेगा. आर्थिक स्थिति प्रसन्नतादायी रहेगी. जीवनसाथी के व्यवहार में अनुकूलता रहेगी. व्यापार में अधिक लाभ प्राप्ति के योग हैं. पुराने संबंधों के कारण यश की वृद्धि होगी. महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होंगे.
शुभ अंक— 5, शुभ रंग— क्रीम
वृश्चिक: कार्यक्षेत्र में परिश्रम का फल तुलनात्मक रूप से कम मिलेगा. व्यापार में आज ज्यादा निवेश करने से बचें. समाज में आज आपके काम की सराहना होगी. जीवनसाथी से मतभेद मानसिक उद्विग्नता को बढ़ाएंगे. बच्चों के साथ समय बिताने से मानसिक शांति प्राप्त होगी.
शुभ अंक—1, शुभ रंग— काला
धनु- आज अनावश्यक रूप से आप आक्रामक बने हुए हैं. आत्ममंथन करें और शांति से अपनी योजनाओं की समीक्षा करें. अपने निर्णयों में पारदार्शिता और दूरदर्शिता बनाये रखें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. लापरवाही भरा रुख ना रखें.
शुभ अंक—5, शुभ रंग— हरा
मकर: आज आपका दिन उत्तम रहने वाला है. आर्थिक मोर्चे पर लाभ मिलने की संभावना है. आज व्यवसाय में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिससे वित्तीय लाभ मिलने की सम्भावना है. पारिवारिक जीवन मनोरंजन से पूर्ण रहेगा. जीवनसाथी के व्यवहार में अनुकूलता रहेगी.
शुभ अंक—7, शुभ रंग— बैंगनी
कुम्भ: कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लायेगी और आपकी कीर्ति बढ़ेगी. नए प्रस्ताव मन में उत्साह पैदा करेंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हैं.
शुभ अंक—4, शुभ रंग— हरा
मीन: व्यापार में इच्छित सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा. स्थायी संपत्ति क्रय करने में जल्दबाजी न करें. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. बिना पढ़े किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें.
शुभ अंक—8, शुभ रंग— भूरा