आज का पंचांग 6 जून 2024: 6 जून का दिन बेहद शुभ है. इस दिन शनि जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत है. उस दिन ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि, रोहिणी नक्षत्र, धृति योग, चतुष्पाद करण, दक्षिण का दिशाशूल और दिन गुरुवार है. ज्येष्ठ अमावस्या के दिन सुबह में स्नान करने के बाद अपने पितरों के लिए जल से तर्पण करें. उनके लिए दान, पिंडदान, श्राद्ध आदि कर सकते हैं. पितरों की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं. ज्येष्ठ अमावस्या की शाम दक्षिण दिशा में पितरों के लिए एक दीपक जलाएं. इससे वे प्रसन्न होंगे. पितरों के खुश होने से वंश का जीवन खुशहाल रहता है. पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.
ज्येष्ठ अमावस्या के दिन शनि जयंती मनाई जाती है. इस दिन कर्मफलदाता का जन्मदिवस होता है. शनि जयंती के अवसर पर किसी शनि मंदिर जाएं और शनि देव की पूजा करें. उनको सरसों तेल, काला तिल, काली उड़द, शमी के पत्ते और फूल, नीले या काले कपड़े आदि चढ़ाएं. शनि चालीसा का पाठ करें. छाया दान करें. गरीबों और जरूरतमंदों को कपड़े, कंबल, लोहा, दवाई, सरसों का तेल आदि दान करें. इससे भी शनि देव खुश होते हैं. उनकी कृपा से शनि दोष भी खत्म होता है.
ये भी पढ़ें: पहली बार रखना है वट सावित्री व्रत? जान लें पूजा सामग्री, मुहूर्त, पूजन की सही विधि, पढ़ें यह कथा
इस दिन शनि जयंती के साथ वट सावित्री व्रत भी है. यह व्रत सुहागन महिलाओं के सुखी वैवाहिक जीवन और पति की लंबी आयु के लिए होता है. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और देवी सावित्री, सत्यवान और वट वृक्ष की पूजा करती हैं. आइए पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 6 जून 2024
आज की तिथि- अमावस्या – 06:07 पी एम तक, उसके बाद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा
आज का नक्षत्र- रोहिणी – 08:16 पी एम तक, फिर मृगशिरा
आज का करण- चतुष्पाद – 06:58 ए एम तक, उसके बाद नाग – 06:07 पी एम तक
आज का योग- धृति – 10:09 पी एम तक, फिर शूल
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- वृषभ
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:23 ए एम
सूर्यास्त- 07:17 पी एम
चन्द्रोदय- चन्द्रोदय नहीं
चन्द्रास्त- 07:27 पी एम
अभिजीत मुहूर्त- 11:52 ए एम से 12:48 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त- 04:02 ए एम से 04:42 ए एम
ये भी पढ़ें: ज्येष्ठ अमावस्या आज या कल? पंडित जी से जान लें सही तारीख, 1 नहीं 3 हैं बड़े व्रत-पर्व
अशुभ समय
राहुकाल- 02:04 पी एम से 03:49 पी एम
गुलिक काल- 08:51 ए एम से 10:36 ए एम
दिशाशूल- दक्षिण
शिववास
गौरी के साथ – 06:07 पी एम तक, उसके बाद श्मशान में
Tags: Dharma Aastha, Shani Jayanti, Vat Savitri Vrat
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 18:31 IST