Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionPanchang: शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन, मां चंद्रघंटा पूजा, शनिवार व्रत, रवि...

Panchang: शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन, मां चंद्रघंटा पूजा, शनिवार व्रत, रवि योग, जानें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

आज का पंचांग, 5 अक्टूबर 2024: शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन 5 अक्टूबर को है. इस दिन अश्विन शुक्ल तृीया तिथि, स्वाति नक्षत्र, विष्कंभ योग, तैतिल करण, पूर्व का दिशाशूल और तुला राशि का चंद्रमा है. इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करती हैं. मां चंद्रघंटा को मां दुर्गा का तीसरा स्वरूप कहा जाता है. इस देवी के माथे पर घंटे के आकार का चंद्रमा होता है, इसलिए इनको देवी चंद्रघंटा कहते हैं. य​ह सिंह पर सवार होने वाली 10 भुजाओं वाली माता हैं. इनको पूजा के समय पीले फूल, सफेद कमल चढ़ाना चाहिए. इस देवी को दूध से बनी खीर, मिठाई, सेब, केला आदि का भोग लगा सकते हैं. मां चंद्रघंटा की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. सुख, समृद्धि, सुरक्षा आदि प्राप्त होता है. शुक्र दोष दूर करने के लिए भी मां चंद्रघंटा की पूजा करते हैं. उनकी कृपा से जल्द विवाह के भी योग बनते हैं.

नवरात्रि के तीसरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहा है. ये दोनों ही योग शुभ हैं. देवी चंद्रघंटा की पूजा सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी. इसमें किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं. इस दिन शनिवार व्रत भी है. शनि देव की पूजा करने से साढ़ेसाती, ढैय्या और श​नि दोष दूर होता है. शनि देव को काला तिल, नीले फूल, शमी के फूल, सरसों के तेल, काले और नीले वस्त्र आदि अर्पित कर सकते हैं. शनि मंदिर में छाया दान कर दें. शनि चालीसा और शनिवार की व्रत कथा पढ़ें. शनि देव के मंत्रों का जाप करें. आपका कल्याण होगा. लोहे के बर्तन, काला कंबल, नीले वस्त्र, काला तिल, सरसों का तेल आदि दान कर सकते हैं. इससे शनि ग्रह मजबूत होता है और उसका शुभ प्रभाव मिलता है. पंचांग से जानते हैं शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन का शुभ मुहूर्त, रवि योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, दिशाशूल, राहुकाल आदि.

यह भी पढ़ें: 10 अक्टूबर को बुध गोचर, इन 7 राशिवालों को मिलेगी गाड़ी, पैसा, नई नौकरी! होगा लाभ ही लाभ

आज का पंचांग, 5 अक्टूबर 2024
आज की तिथि- तृतीया – पूर्ण रात्रि तक
आज का नक्षत्र- स्वाति – 09:33 पी एम तक, फिर विशाखा
आज का करण- तैतिल – 06:42 पी एम तक, गर – पूर्ण रात्रि तक
आज का योग- विष्कम्भ – 06:09 ए एम, अक्टूबर 06 तक, फिर प्रीति
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शनिवार
चंद्र राशि- ​तुला

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:16 ए एम
सूर्यास्त- 06:02 पी एम
चन्द्रोदय- 08:19 ए एम
चन्द्रास्त- 07:18 पी एम

शारदीय नवरात्रि तीसरा दिन 2024 मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:39 ए एम से 05:27 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:46 ए एम से 12:33 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:16 ए एम से 09:33 पी एम
रवि योग: 09:33 पी एम से 06:17 ए एम, अक्टूबर 06

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि में पढ़ें नवदुर्गा मंत्र, आरती से करें पूजा का समापन, बरसेगी मातारानी की कृपा!

अशुभ समय
राहुकाल- 09:13 ए एम से 10:41 ए एम
गुलिक काल- 06:16 ए एम से 07:44 ए एम
दुर्मुहूर्त- 06:16 ए एम से 07:03 ए एम, 07:03 ए एम से 07:50 ए एम
दिशाशूल- पूर्व

रुद्राभिषेक के लिए शिववास
सभा में.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Navratri festival


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular