आज का पंचांग 5 जुलाई 2024: आषाढ़ अमावस्या शुक्रवार को है. इस तिथि में सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. शुक्रवार को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, ध्रुव योग, चतुष्पाद करण, दक्षिण का पश्चिम, शुक्रवार दिन और मिथुन में चंद्रमा है. आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर सुबह में स्नान करना चाहिए. उसके बाद अपने पितरों के लिए तर्पण करना चाहिए. तर्पण में सफेद फूल, काले तिल और कुश का उपयोग करना चाहिए. उसके बाद पितरों के निमित्त दान करना चाहिए. पितरों के लिए आप कपड़ा, अन्न, फल आदि का दान कर सकते हैं. कौआ, गाय, कुत्ता आदि को भोजन दें. आषाढ़ अमावस्या पर पिंडदान, श्राद्ध कर्म करने से भी पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या के शाम पितरों के लिए दीपक जलाएं. इससे पितर खुश होते हैं. आषाढ़ अमावस्या पर पीपल के पेड़ को जल अर्पित करने से भी पुण्य मिलता है. अमावस्या के दिन पितृ देव अर्यमा की पूजा करने से भी पितरों का आशीर्वाद मिलता है. शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. माता लक्ष्मी की कृपा से अन्न, धन, धान्य आदि में वृद्धि होती है. इस दिन पूजा के समय माता लक्ष्मी को मखाने की खीर, बताशे या फिर दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. माता लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होंगी.
शुक्रवार के दिन शुक्र दोष को दूर करने के लिए शुक्र के बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं. सफेद वस्त्र, चावल, दूध, इत्र, चांदी आदि का दान कर सकते हैं. पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
ये भी पढ़ें: आषाढ़ अमावस्या पर पितरों के लिए दीपक जलाना कब है सही? पंडित जी से जानें समय और नियम
आज का पंचांग, 5 जुलाई 2024
आज की तिथि- अमावस्या – 04:26 ए एम, 6 जुलाई तक, फिर प्रतिपदा तिथि
आज का नक्षत्र- आर्द्रा – 04:06 ए एम, 6 जुलाई तक, उसके बाद पुनर्वसु
आज का करण- चतुष्पाद – 04:38 पी एम तक, नाग – 04:26 ए एम, 6 जुलाई तक
आज का योग- ध्रुव – 03:49 ए एम, 6 जुलाई तक, फिर व्याघात
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- मिथुन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:29 ए एम
सूर्यास्त- 07:23 पी एम
चन्द्रोदय- 05:24 ए एम, 6 जुलाई
चन्द्रास्त- 07:15 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त- 04:08 ए एम से 04:48 ए एम
अभिजीत मुहूर्त- 11:58 ए एम से 12:54 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग- 04:06 ए एम, 6 जुलाई से 05:29 ए एम तक
ये भी पढ़ें: 7 जुलाई को होगा कर्क में शुक्र गोचर, इन 5 राशिवालों की राजाओं जैसी होगी लाइफ, मौज में कटेंगे दिन!
अशुभ समय
राहुकाल- 10:41 ए एम से 12:26 पी एम
गुलिक काल- 07:13 ए एम से 08:57 ए एम
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
गौरी के साथ – 04:26 ए एम, जुलाई 06 तक, उसके बाद श्मशान में.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 18:35 IST