आज का पंचांग 4 जुलाई 2024: आषाढ़ की मासिक शिवरात्रि गुरुवार को है. इस दिन आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि, मृगशिरा नक्षत्र, गण्ड योग, वणिज करण, दक्षिण का दिशाशूल, गुरुवार दिन और वृषभ का चंद्रमा है. सुबह 05:54 ए एम के बाद से चतुर्दशी तिथि लग जाएगी. इस वजह से मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाएगा. हालांकि मासिक शिवरात्रि व्रत का निर्धारण रात्रि पूजा मुहूर्त के आधार पर होता है. मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करें. शिवरात्रि की पूजा आप किसी भी समय कर सकते हैं, लेकिन जिनको निशिता काल में पूजा करनी है, उनके लिए मुहूर्त देर रात 12 बजकर 06 मिनट से मध्य रात्रि को 12 बजकर 46 मिनट तक है. इस समय में पूजा के लिए आपको 40 मिनट का मुहूर्त प्राप्त होगा. शिवरात्रि के दिन भद्रा लगी है, लेकिन इसका वास स्वर्ग में है.
मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, मदार या आक के फूल, धतूरा, गंगाजल, गाय का दूध, अक्षत्, फूल, माला, शहद, फल, चंदन, मिठाई आदि अर्पित करना चाहिए. पूजा के समय शिव चालीसा, मासिक शिवरात्रि व्रत कथा का पाठ कर सकते हैं. उसके बाद शिव जी की आरती करें. इस दिन आप शिव मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. शिव कृपा से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और कष्ट मिटेंगे. मासिक शिवरात्रि के दिन गुरुवार व्रत भी है. आज का दिन शिव और विष्णु पूजा के अदृभुत संयोग का है. भगवान विष्णु और केले के पौधे की पूजा करते हैं. गुरुवार व्रत और देव गुरु बृहस्पति की पूजा करने से कुंडली का गुरु दोष दूर होता हे. गुरुवार के दिन हल्दी, पीले वस्त्र, चने की दाल, गुड़ आदि का दान करने से भी गुरु मजबूत होता है. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, सूर्यास्त, शुभ मुहूर्त, भद्रा, चंद्रोदय, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
ये भी पढ़ें: जुलाई में 4 बड़े ग्रहों का गोचर, इन 4 राशिवालों की लाइफ कर देगा सेट, होंगे ये बदलाव!
आज का पंचांग, 4 जुलाई2 204
आज की तिथि- त्रयोदशी – 05:54 ए एम तक, फिर चतुर्दशी – 04:57 ए एम, 5 जुलाई तक
आज का नक्षत्र- मृगशिरा – 03:54 ए एम, 5 जुलाई तक
आज का करण- वणिज – 05:54 ए एम तक, फिर विष्टि – 05:23 पी एम तक, शकुनि – 04:57 ए एम, 5 जुलाई तक
आज का योग- गण्ड – 07:00 ए एम तक, फिर वृद्धि – 05:14 ए एम, 5 जुलाई तक
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- वृषभ – 03:58 पी एम तक, फिर मिथुन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:28 ए एम
सूर्यास्त- 07:23 पी एम
चन्द्रोदय- 04:24 ए एम, 5 जुलाई
चन्द्रास्त- 06:17 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त- 04:07 ए एम से 04:48 ए एम
अभिजीत मुहूर्त- 11:58 ए एम से 12:53 पी एम
ये भी पढ़ें: कब है आषाढ़ अमावस्या, 5 या 6 जुलाई? जानें सही तारीख, मुहूर्त, 2 उपाय से बढ़ेगा धन, सुख-समृद्धि
अशुभ समय
राहुकाल- 02:10 पी एम से 03:54 पी एम
गुलिक काल- 08:57 ए एम से 10:41 ए एम
भद्रा: 05:54 ए एम से 05:23 पी एम
भद्रा का वास: स्वर्ग में
दिशाशूल- दक्षिण
शिववास
भोजन में – 05:54 ए एम तक, फिर श्मशान में – 04:57 ए एम, 5 जुलाई तक
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 18:37 IST