Friday, November 29, 2024
HomeReligionAaj Ka Panchang Tithi 29 November 2024 in Hindi: आज 29 नवंबर...

Aaj Ka Panchang Tithi 29 November 2024 in Hindi: आज 29 नवंबर 2024 का पंचांग, देखें शुभ मुहूर्त और चन्द्रोदय का समय

Aaj Ka Panchang Tithi 29 November 2024 in Hindi: हिन्दू पंचांग के अनुसार आज शुक्रवार  29 नवंबर 2024 है. पंचांग ज्योतिष के पांच अंगों का मेल है. जिससे हम दिन के हर बेला के शुभ और अशुभ समय का पता लगाते हैं. यहां जानें दैवज्ञ ज्‍योतिषी डॉ एन के बेरा से आज का पंचांग

 29 नवंबर शुक्रवार 2024

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी -प्रातः 08:07उपरांत चतुर्दशी
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-06:16
सूर्यास्त-04:57
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- स्वाति उपरांत विशाखा ,
योग – शोभन ,करण – व ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य- वृश्चिक , चंद्रमा- तुला , मंगल-कर्क , बुध- वृश्चिक , गुरु-वृष ,शुक्र-
धनु ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया शुक्रवार

प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
शामः 04:30 से 06:00 बजे तक चर
उपायः भगवान गणपति की उपासना करें। साथ ही गोशाला में हरे चारे का दान करें।
आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
खरीदारी के लिए शुभ समयः
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक
राहु काल: प्रातः10:30 से दोपहर 12:00 तक
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

।।अथ राशि फलम्।।


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular