आज का पंचांग, 28 नवंबर 2024: आज गुरु प्रदोष व्रत है. आज मार्गशीर्ष कृष्ण द्वादशी तिथि, चित्रा नक्षत्र, आयुष्मान् योग, कौलव करण, उत्तर का दिशाशूल और कन्या राशि में चंद्रमा है. गुरु प्रदोष व्रत में शाम के समय भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करते हैं. आज गुरु प्रदोष पूजा का मुहूर्त 05:24 पीएम से 08:06 पीएम तक है. इस समय में आप स्नान आदि से निवृत होकर किसी शिव मंदिर में जाएं या पूजा घर में पहले भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक करें. उसके बाद उनको बेलपत्र, भांग, धतूरा, चंदन, अक्षत्, धूप, दूध, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें. फिर शिव चालीसा और गुरु प्रदोष व्रत की कथा पढ़ें. उसके बाद शिव आरती करें. गुरु प्रदोष और पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.
आज गुरुवार व्रत भी है. इसमें भगवान विष्णु, केले के पौधे और देव गुरु बृहस्पति की पूजा करते हैं. भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करते हैं. फिर उनको अक्षत्, हल्दी, चंदन, तुलसी के पत्ते, चने की दाल, गुड़, पीले फूल, धूप, दीप आदि चढ़ाते हैं. उसके बाद विष्णु सहस्रनाम, गुरुवार व्रत कथा पढ़ते हैं. विष्णु जी की आरती करने के बाद केले के पौधे की पूजा करते हैं. गुरुवार व्रत करने से कुंडली का गुरु दोष दूर होता है और जल्द विवाह का योग बनता है. आज के दिन हल्दी, चने की दाल, गुड़, पीले रंग का कपड़ा, केसर, घी आदि का दान करने से भी गुरु ग्रह मजबूत होता है. गुरु के बीज मंत्र का जाप करना भी अच्छा उपाय है. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया आदि.
ये भी पढ़ें: अगहन अमावस्या पर करें ये 4 काम, धरती से लौटते समय पितर देते हैं सुख-समृद्धि का आशीर्वाद, मिटेंगे दोष
आज का पंचांग, 28 नवंबर 2024
आज की तिथि- त्रयोदशी – पूर्ण रात्रि तक
आज का नक्षत्र- चित्रा – 07:36 ए एम तक, फिर स्वाति
आज का करण- गर – 07:34 पी एम तक, उसके बाद वणिज – पूर्ण रात्रि तक
आज का योग- सौभाग्य – 04:02 पी एम तक, फिर शोभन
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- तुला
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:54 ए एम
सूर्यास्त- 05:24 पी एम
चन्द्रोदय- 05:02 ए एम, नवम्बर 29
चन्द्रास्त- 03:21 पी एम
गुरु प्रदोष व्रत के शुभ मुहूर्त
गुरु प्रदोष पूजा मुहूर्त: 05:24 पीएम से 08:06 पीएम
ब्रह्म मुहूर्त: 05:06 ए एम से 06:00 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:48 ए एम से 12:30 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:54 पी एम से 02:36 पी एम
अमृत काल: 12:30 ए एम, नवम्बर 29 से 02:17 ए एम तक
गोधूलि मुहूर्त: 05:21 पी एम से 05:48 पी एम
ये भी पढ़ें: 7 दिसंबर से मंगल चलेंगे उल्टी चाल, 3 राशिवालों का होगा अमंगल! धन हानि, विवाद, नौकरी जाने की आशंका
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 06:54 ए एम से 08:13 ए एम
चर-सामान्य: 10:50 ए एम से 12:09 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:09 पी एम से 01:28 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 01:28 पी एम से 02:46 पी एम
शुभ-उत्तम: 04:05 पी एम से 05:24 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
अमृत-सर्वोत्तम: 05:24 पी एम से 07:05 पी एम
चर-सामान्य: 07:05 पी एम से 08:47 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:09 ए एम से 01:51 ए एम, नवम्बर 29
शुभ-उत्तम: 03:32 ए एम से 05:14 ए एम, नवम्बर 29
अमृत-सर्वोत्तम: 05:14 ए एम से 06:55 ए एम, नवम्बर 29
ये भी पढ़ें:शनि के घर में शुक्र का प्रवेश, इन 5 राशिवालों का छिनेगा सुख-चैन, नौकरी, बिजनेस पर पड़ेगी मार!
अशुभ समय
राहुकाल- 01:28 पी एम से 02:46 पी एम
गुलिक काल- 09:32 ए एम से 10:50 ए एम
यमगण्ड- 06:54 ए एम से 08:13 ए एम
दुर्मुहूर्त- 10:24 ए एम से 11:06 ए एम, 02:36 पी एम से 03:18 पी एम
दिशाशूल- दक्षिण
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
भोजन में.
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Lord vishnu
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 05:31 IST