Wednesday, November 20, 2024
HomeReligionPanchang: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बना सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव पूजा से दूर...

Panchang: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बना सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव पूजा से दूर करें चंद्र दोष, जानें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

आज का पंचांग 26 अगस्त 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. जन्माष्टमी 26 अगस्त सोमवार को है. उस दिन भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि, कृत्तिका नक्षत्र, व्याघात योग, बालव करण, पूर्व का दिशाशूल और वृषभ राशि का चंद्रमा है. जन्माष्टमी के दिन जयंती योग बना है. जयंती योग का अर्थ है कि वह योग जो भगवन श्रीकृष्ण के जन्म के समय बना था. जन्माष्टमी के अवसर पर व्रत रखकर रात के मुहूर्त में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं. उस समय में श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है. बाल गोपाल का पंचामृत से स्नान कराने के बाद नए वस्त्र, मोर मुकुट, चंदन, अक्षत्, फूल, माला आदि से श्रृंगार होता है. फिर उनको पालने पर बिठाकर विधि विधान से पूजा करते हैं.

लड्डू गोपाल को माखन, मिश्री, खीर, हलवा, राजभोग, रसगुल्ला, मालपुआ, पंजीरी आदि का भोग लगाते हैं. भजन-कीर्तन होता है, फिर भगवान श्रीकृष्ण की आरती करते हैं. उसके बाद प्रसाद बांटते हैं और पारण करके व्रत को पूरा करते हैं. जन्माष्टमी पर मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाता है. जन्माष्टमी को सोमवार व्रत भी है. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं. शिव पूजा करने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है. इस दिन आप चावल, सफेद कपड़े, चीनी, खीर, मोती, सफेद चंदन आदि का दान करके भी चंद्रमा को मजबूत कर सकते हैं. चंद्रमा के शुभ प्रभाव से मन स्थिर रहता है, जीवन में सुख और शांति आती है. वैदिक पंचांग से जानते हैं जन्माष्टमी के शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, सर्वार्थ सिद्धि योग, पूजा मुहूर्त, पारण समय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी कब है, 26 या 27 अगस्त? 45 मिनट का पूजा मुहूर्त, पारण के लिए है 3 समय

आज का पंचांग, 26 अगस्त 2024
आज की तिथि- अष्टमी – 02:19 ए एम, 27 अगस्त तक, फिर नवमी
आज का नक्षत्र- कृत्तिका – 03:55 पी एम तक, उसके बाद रोहिणी
आज का करण- बालव – 02:55 पी एम तक, कौलव – 02:19 ए एम, 27 अगस्त, तैतिल
आज का योग- व्याघात – 10:17 पी एम तक, उसके बाद हर्षण
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- वृषभ

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:53 ए एम
सूर्यास्त- 06:49 पी एम
चन्द्रोदय- 11:20 पी एम
चन्द्रास्त- 12:58 पी एम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024 मुहूर्त और पारण
जन्माष्टमी मुहूर्त: 27 अगस्त को 12:01 ए एम से 12:45 ए एम तक
जन्माष्टमी व्रत पारण: 27 अगस्त को 12:45 ए एम से
ब्रह्म मुहूर्त: 04:27 ए एम से 05:12 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:57 ए एम से 12:48 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 03:55 पी एम से 05:57 ए एम, 27 अगस्त

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी इन 5 राशि के जातकों के लिए होगी शुभ फलदायी, क्या आप हैं वो लकी इंसान? जानें

अशुभ समय
राहुकाल- 07:33 ए एम से 09:09 ए एम
गुलिक काल- 01:59 पी एम से 03:36 पी एम
दिशाशूल- पूर्व

रुद्राभिषेक के लिए शिववास
गौरी के साथ – 02:19 ए एम, 27 अगस्त तक, उसके बाद सभा में

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Sri Krishna Janmashtami


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular