आज का पंचांग 23 मई 2024: वैशाख पूर्णिमा व्रत और स्नान-दान 23 मई गुरुवार को है. उस दिन वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि, विशाखा नक्षत्र, परिघ योग, विष्टि करण, दक्षिण का दिशाशूल और दिन गुरुवार है. इस बार वैशाख पूर्णिमा व्रत और स्नान-दान एक ही दिन है. वैशाख पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर सत्यनारायण भगवान की पूजा करें और कथा सुनें. वैशाख पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद दान देने का विधान है. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है. स्नान के बाद आपको चावल, शक्कर, खीर, बताशा, मोती, चांदी, चांदी के आभूषण आदि का दान करना चाहिए. इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है.
वैशाख पूर्णिमा पर गुरुवार का दिन इसके महत्व को और भी बढ़ा देता है. वैशाख पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं और गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए है. ऐसे में आप वैशाख पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की साथ में पूजा करें. इससे आपका जीवन सुखमय होगा. परिवार में शांति होगी. लक्ष्मी नारायण की कृपा से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. आप बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए पूजा के बाद हल्दी, पीले वस्त्र, केला आदि का दान कर सकते हैं.
सर्वार्थ सिद्धि योग वैशाख पूर्णिमा है और स्वर्ग की भद्रा है. जो लोग वैशाख पूर्णिमा का व्रत रहेंगे, वे शाम के समय में चंद्रमा की पूजा करें. उनको दूध, सफेद फूल, अक्षत् और जल से अर्घ्य दें. पंचांग की मदद से जानते हैं वैशाख पूर्णिमा के दिन का मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, भद्रा, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल, सर्वार्थ सिद्धि योग आदि.
ये भी पढ़ें: वैशाख पूर्णिमा आज या कल? 4 शुभ संयोग में विष्णु-लक्ष्मी पूजा, मिलेगा धन, वैभव, जानें पूजन विधि, मुहूर्त
आज का पंचांग, 23 मई 2024
आज की तिथि- पूर्णिमा – 07:22 पी एम तक, उसके बाद ज्येष्ठ कृष्ण प्रतिपदा
आज का नक्षत्र- विशाखा – 09:15 ए एम तक, फिर अनुराधा नक्षत्र
आज का करण- विष्टि – 07:09 ए एम तक, बव – 07:22 पी एम तक, फिर बालव
आज का योग- परिघ – 12:12 पी एम तक, उसके बाद शिव
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- वृश्चिक
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:26 ए एम
सूर्यास्त- 07:10 पी एम
चन्द्रोदय- 07:12 पी एम
चन्द्रास्त- चन्द्रास्त नहीं
अभिजीत मुहूर्त- 11:51 ए एम से 12:46 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त- 04:04 ए एम से 04:45 ए एम
ये भी पढ़ें: किस दिन है वट सावित्री व्रत? रोहिणी नक्षत्र, धृति योग में होगी पूजा, जानें मुहूर्त, पूजन सामग्री, महत्व
वैशाख पूर्णिमा 2024 योग
सर्वार्थ सिद्धि योग: 09:15 एएम से 24 मई को सुबह 05:26 एएम तक
स्नान और दान का समय: 04:04 एएम से दिनभर
अशुभ समय
राहुकाल- 02:01 पी एम से 03:44 पी एम
गुलिक काल- 08:52 ए एम से 10:35 ए एम
दिशाशूल- दक्षिण
भद्रा: 05:26 ए एम से 07:09 ए एम
भद्रा का वास: स्वर्ग में
शिववास
श्मशान में – 07:22 पी एम तक, उसके बाद मां गौरी के साथ
Tags: Dharma Aastha, Lord vishnu
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 18:31 IST