आषाढ़ के पहले ही दिन 2 शुभ योग त्रिपुष्कर और सर्वार्थ सिद्धि का निर्माण हो रहा है.रविवार को जो लोग व्रत रखते हैं, उनको नमक खाने से परहेज करना चाहिए.
आज का पंचांग 23 जून 2024: रविवार से हिंदू कैलेंडर के चौथे माह आषाढ़ का प्रारंभ है. आषाढ़ में भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. इस माह में गुरु पूर्णिमा, देवशयनी एकादशी, जगन्नाथ रथ यात्रा जैसे महत्वपूर्ण व्रत और पर्व आते हैं. इस माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी से ही चातुर्मास का प्रारंभ होता है. 23 जून को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि, पूर्वाषाढा नक्षत्र, ब्रह्म योग, तैतिल करण, पश्चिम का दिशाशूल, रविवार दिन और धनु राशि का चंद्रमा है. आषाढ़ के पहले ही दिन 2 शुभ योग त्रिपुष्कर और सर्वार्थ सिद्धि का निर्माण हो रहा है. इन दोनों ही योग में आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. त्रिपुष्कर योग में किए गए कार्य का तीन गुना फल मिलता है.
रविवार को जो लोग व्रत रखते हैं, उनको नमक खाने से परहेज करना चाहिए. इस व्रत में मीठे का सेवन करते हैं. रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा करने का विधान है. सबसे पहले सूर्य को जल अर्पित करते हैं. तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें गुड़, लाल चंदन और लाल फूल डालकर सूर्य देव को चढ़ाना चाहिए. इस दौरान आप सूर्य मंत्र का उच्चारण करते हैं तो अच्छा रहेगा. सूर्य पूजा के समय आप आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें या फिर सूर्य के बीज मंत्र या गायत्री मंत्र का जाप कर सकते हैं. पूजा के बाद आपको लाल वस्त्र, लाल फूल, लाल चंदन, तांबा, गेहूं, गुड़ आदि का दान करना चाहिए. इससे कुंडली का सूर्य दोष दूर होगा. सूर्य के शुभ प्रभाव से आपके जीवन में सफलता मिलेगी, कार्यस्थल पर प्रभाव बढ़ेगा. पंचांग से जानते हैं आज का सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
ये भी पढ़ें: 30 जून से शनि चलेंगे उल्टी चाल, 139 दिन इन 6 राशिवालों पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़! जानें दुष्प्रभाव
आज का पंचांग, 23 जून 2024
आज की तिथि- द्वितीया – 03:25 एएम, जून 24 तक, फिर तृतीया
आज का नक्षत्र- पूर्वाषाढा – 05:03 पी एम तक, उसके बाद उत्तराषाढा
आज का करण- तैतिल – 04:21 पी एम तक, फिर गर – 03:25 ए एम, जून 24 तक, उसके बाद वणिज
आज का योग- ब्रह्म – 02:27 पी एम तक, फिर इन्द्र
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- धनु – 10:48 पी एम तक, फिर मकर
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:24 ए एम
सूर्यास्त- 07:22 पी एम
चन्द्रोदय- 08:58 पी एम
चन्द्रास्त- 06:14 ए एम, 24 जून
अभिजीत मुहूर्त- 11:56 ए एम से 12:51 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त- 04:04 ए एम से 04:44 ए एम
आज के शुभ योग
त्रिपुष्कर योग: 05:03 पी एम से 24 जून को 03:25 ए एम तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:03 पी एम से 24 जून, 05:25 ए एम तक
ये भी पढ़ें: ब्रह्म योग में शुरू हो रहा आषाढ़ माह, कब है देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा, जगन्नाथ रथ यात्रा? देखें व्रत-त्योहार कैलेंडर
अशुभ समय
राहुकाल- 05:38 पी एम से 07:22 पी एम
गुलिक काल- 03:53 पी एम से 05:38 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
सभा में – 03:25 ए एम, जून 24 तक, उसके बाद से क्रीड़ा में
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 18:31 IST