Aaj Ka Panchang 21 May 2024: 21 मई 2024 दिन मंगलवार
- वैशाख शुक्ल पक्ष त्रयोदशी शाम -04:47 उपरांत चतुर्दशी
- श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
- सूर्योदय-05:01
- सूर्यास्त-06:31
- सूर्योदय कालीन नक्षत्र-
- चित्रा उपरांत स्वाती ,योग – व्यतिपात ,करण-तै ,
- सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- वृष , चंद्रमा- तुला , मंगल-मीन , बुध- मेष , गुरु-वृष ,शुक्र-
- वृष ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
- चौघड़िया मंगलवार
- प्रातः06:00 से 07:30 रोग
- प्रात:07:30 से 09:00 तक उद्वेग
- प्रातः 09.00 से 10.30 तक चर
- प्रातः10:30 से 12:00 लाभ
- दोपहर:12:00 से 1:30 तक अमृत
- दोपहरः01:30 से 03:00 तक काल
- शामः 03:00 से 04:30 तक शुभ
- शामः 04:30 से 06:00 तक रोग
- खरीदारी के लिए शुभ समयः
- दोपहर:12:00 से 1:30 तक।
Also Read: Aaj ka Rashifal 21 May 2024: आज का दिन इन राशि वालों के लिए रहेगा टेंशन भरा, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल
उपाय
सफेद रंग की वस्तुएं यथा तिल, चावल आदि का दान करना चाहिए। इसके अलावा पानी में पांच से सात दाने सफेद तिल के डाल कर उससे स्नान करें।
आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें।
राहु काल: अपराह्न 3:00 से 4:30 बजे तक
दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय
।।अथ राशि फलम्।
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.