आज का पंचांग, 20 दिसंबर 2024: पौष माह का शुक्रवार व्रत है. उस दिन पौष कृष्ण पंचमी तिथि, मघा नक्षत्र, विष्कम्भ योग, तैतिल करण, पश्चिम का दिशाशूल और सिंह राशि में चंद्रमा है. पंचमी तिथि में रवि योग बना है. शुक्रवार को व्रत रखकर माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इस दिन धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में करें. सबसे पहले पूजा स्थान पर माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें. फिर उनको लाल सिंदूर, अक्षत्, लाल गुलाब, कमल के फूल, अक्षत्, कमलगट्टा, धूप, दीप, फल, नैवेद्य आदि अर्पित करें. उसके बाद उनको बताशे, खीर या दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. फिर श्री सूक्त या कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. इससे आप पर माता लक्ष्मी प्रासन्न होंगी और आपके घर से दरिद्रता दूर होगी. धन, सुख और समृद्धि से आपका घर भर जाएगा. आप चाहें तो शुक्रवार की रात श्रीयंत्र की भी पूजा कर सकते हैं.
शुक्रवार को आप कुंडली के शुक्र दोष को दूर करने के उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले सफेद रंग के कपड़े पहनें. अपने बेड पर सफेद या गुलाबी रंग का चादर बिछाएं. आप चाहें तो सफेद रंग का रूमाल भी रख सकते हैं. शुक्र को मजबूत करने के लिए उसके बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं. इस दिन आप सफेद वस्त्र, खीर, चावल, शक्कर, इत्र आदि का दान करें. ऐसा करने से आपका शुक्र मजबूत होगा. शुक्र के शुभ प्रभाव से आपके भौतिक सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. आज के पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त, रवि योग, चौघड़िया समय, राहुकाल, दिशाशूल, सूर्योदय, चंद्रोदय आदि.
ये भी पढ़ें: सोमवती अमावस्या पर दान करें ये 5 वस्तुएं, शिव कृपा से मिलेगा सौभाग्य, नाराज पितर भी हो जाएंगे खुश!
आज का पंचांग, 20 दिसंबर 2024
आज की तिथि- पञ्चमी – 10:48 ए एम तक, उसके बाद षष्ठी
आज का नक्षत्र- मघा – 03:47 ए एम, दिसम्बर 21 तक, फिर पूर्वाफाल्गुनी
आज का करण- तैतिल – 10:48 ए एम तक, गर – 11:29 पी एम तक, उसके बाद वणिज
आज का योग- विष्कम्भ – 06:12 पी एम तक, प्रीति
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- सिंह
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:09 ए एम
सूर्यास्त- 05:28 पी एम
चन्द्रोदय- 10:26 पी एम
चन्द्रास्त- 11:05 ए एम
आज के मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त: 05:20 ए एम से 06:15 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:58 ए एम से 12:40 पी एम
रवि योग: 21 दिसम्बर को 03:47 ए एम से 07:10 ए एम तक
विजय मुहूर्त: 02:02 पी एम से 02:43 पी एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 07:09 ए एम से 08:27 ए एम
लाभ-उन्नति: 08:27 ए एम से 09:44 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:44 ए एम से 11:02 ए एम
शुभ-उत्तम: 12:19 पी एम से 01:36 पी एम
चर-सामान्य: 04:11 पी एम से 05:28 पी एम
ये भी पढ़ें: कुंडली में है कालसर्प दोष या घर में पितृ दोष, इस एक मंत्र से सब हो जाएगा दूर, कोई बाल भी बांका नहीं करेगा
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 08:54 पी एम से 10:36 पी एम
शुभ-उत्तम: 12:19 ए एम से 02:02 ए एम, दिसम्बर 21
अमृत-सर्वोत्तम: 02:02 ए एम से 03:44 ए एम, दिसम्बर 21
चर-सामान्य: 03:44 ए एम से 05:27 ए एम, दिसम्बर 21
अशुभ समय
राहुकाल- 11:02 ए एम से 12:19 पी एम
गुलिक काल- 08:27 ए एम से 09:44 ए एम
यमगण्ड- 02:54 पी एम से 04:11 पी एम
दुर्मुहूर्त- 09:13 ए एम से 09:54 ए एम, 12:40 पी एम से 01:21 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
नन्दी पर – 10:48 ए एम तक, फिर भोजन में.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 19:13 IST