आज का पंचांग, 18 सितंबर 2024: इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण सुबह 6 बजकर 12 मिनट से लगेगा. बुधवार से पितृ पक्ष का प्रारंभ है, जिसमें पितरों के लिए तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि किया जाएगा. इस दिन भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा तिथि, पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, गण्ड योग, बव करण, उत्तर का दिशाशूल और मीन राशि का चंद्रमा है. यह चंद्र ग्रहण मीन राशि में ही लगेगा. इसका सूतक काल भारत में नहीं मान्य होगा क्योंकि अपने देश में यह दिखाई नहीं देगा. यह एक आंशिक चंद्र ग्रहण है, जिसका परमग्रास सुबह 8:14 बजे होगा. हालांकि चंद्र ग्रहण में गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना होता है. चंद्र ग्रहण के दिन पंचक भी लगा है. यह पंचक राज पंचक है क्योंकि इसका प्रारंभ सोमवार से हुआ है.
आश्विन प्रतिपदा तिथि सुबह 08:04 बजे से शुरू होगी, इसलिए पितृ पक्ष का प्रारंभ भी इसके साथ हो जाएगा. पितृ पक्ष के 15 दिनों में तर्पण, श्राद्ध, पितृ दोष मुक्ति के उपाय, पंच बलि कर्म, दान आदि किया जाता है. पितृ पक्ष में पितर धरती पर आते हैं और अपने वंश से तृप्त होने की उम्मीद करते हैं. इसमें हर व्यक्ति को अपने पितरों को प्रसन्न करना चाहिए. उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख और समृद्धि आती है. परिवार में सुख और शांति बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: 18 सितंबर को लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें समय, सूतक काल, किन राशियों पर होगा अशुभ प्रभाव
बुधवार के दिन व्रत रखकर भगवान गणेश की पूजा करते हैं. गणेश जी की कृपा से सभी दुख और संकट दूर होते हैं. कार्यों में आने वाली बाधाएं खत्म होती हैं. गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनको प्रसन्न करना जरूरी है. इसके लिए आप मोदक, लड्डू आदि का भोग लगाएं. दूर्वा और सिंदूर अर्पित करें. मूंग के लड्डुओं का भोग लगाने से बुध ग्रह भी मजबूत होता है. इस दिन हरे रंगे के वस्त्र, हरे फल, कांसे के बर्तन आदि का दान करने से बुध दोष दूर होता है. वैदिक पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय समय, शुभ मुहूर्त, पंचक, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 18 सितंबर 2024
आज की तिथि- पूर्णिमा – 08:04 ए एम तक, प्रतिपदा – 04:19 ए एम, 19 सितंबर, फिर द्वितीया
आज का नक्षत्र- पूर्व भाद्रपद – 11:00 ए एम तक, उसके बाद उत्तर भाद्रपद
आज का करण- बव – 08:04 ए एम तक, बालव – 06:11 पी एम तक, कौलव – 04:19 ए एम, 19 सितंबर तक, फिर तैतिल
आज का योग- गण्ड – 11:29 पी एम तक, उसके बाद वृद्धि
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- मीन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:08 ए एम
सूर्यास्त- 06:22 पी एम
चन्द्रोदय- 06:37 पी एम
चन्द्रास्त- चन्द्रास्त नहीं
यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष आज या कल से? प्रतिपदा श्राद्ध होता है पहला दिन तो पूर्णिमा श्राद्ध कब करें, देखें तिथि कैलेंडर
चंद्र ग्रहण 2024
प्रारंभ समय: सुबह 6:12 बजे
समापन समय: सुबह 10:17 बजे
परमग्रास का समय: सुबह 8:14 बजे
चंद्र ग्रहण का कुल समय: 4 घंटे 5 मिनट तक
पितृ पक्ष 2024
प्रतिपदा तिथि श्राद्ध समय: दिन में 11:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक
आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 04:34 ए एम से 05:21 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
अशुभ समय
राहुकाल- 12:15 पी एम से 01:47 पी एम
गुलिक काल- 10:43 ए एम से 12:15 पी एम
पंचक: पूरे दिन
दिशाशूल- उत्तर
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
श्मशान में – 08:04 ए एम तक, फिर गौरी के साथ – 04:19 ए एम, 19 सितंबर तक, उसके बाद सभा में.
Tags: Astrology, Chandra Grahan, Dharma Aastha, Lunar eclipse, Pitru Paksha
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 19:04 IST