आज का पंचांग 16 जून 2024: गंगा दशहरा रविवार के दिन है. गंगा दशहरा पर रवि योग समेत 3 शुभ योग बन रहे हैं. 16 जून को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि, हस्त नक्षत्र, वरीयान योग, तैतिल करण, पश्चिम का दिशाशूल और दिन रविवार है. गंगा दशहरा पर बनने वाले सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग अत्यंत शुभ फलदायी माने जाते हैं. निर्जला एकादशी से एक दिन पूर्व गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाते हैं. इस दिन सुबह में गंगा स्नान करते हैं, मां गंगा की पूजा करते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार दान करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गंगा दशहरा पर गंगा स्नान और पूजा करने से पाप मिट जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. गंगा दशहरा के दिन धरती पर मां गंगा का अवतरण हुआ था, इसलिए इसे गंगा अवतरण दिवस भी कहते हैं.
गंगा दशहरा के दिन मां गंगा भगवान शिव की जटा से निकलकर धरती पर अवतरित हुई थी. उन्होंने राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को मोक्ष प्रदान किया था. गंगा को पृथ्वी पर लाने का श्रेय राजा भगीरथ को जाता है. उन्होंने अपने कठोर तप से गंगा जी को स्वर्ग से धरती पर लाए थे. इसलिए गंगा को भागीरथी भी कहते हैं. गंगा दशहरा पर मां गंगा का आशीर्वाद पाने के लिए आप गंगाजल से जुड़े उपाय कर सकते हैं. आप घर पर स्नान कर रहे हैं तो पानी में गंगाजल मिला लें. गंगाजल का छिड़काव पूरे घर में करें.
रविवार के दिन व्रत रखकर सूर्य देव की पूजा करने से कुंडली का सूर्य दोष दूर होता है. सूर्य देव को जल अर्पित करना भी लाभकारी होता है. जो लोग रविवार व्रत रखते हैं, वे नमक का सेवन न करें. आज के दिन गेहूं, लाल चंदन, तांबा, लाल कपड़ा दान करने से लाभ होता है. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, शुभ मुहूर्त, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, अशुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल आदि के बारे में.
ये भी पढ़ें: निर्जला एकादशी की तारीख पर बड़ा कन्फ्यूजन, व्रत 17 को रखें या 18 जून को? पंडित जी से जानें सही डेट
आज का पंचांग, 16 जून 2024
आज की तिथि- दशमी – 04:43 ए एम, 17 जून तक, फिर एकादशी
आज का नक्षत्र- हस्त – 11:13 ए एम तक, फिर चित्रा
आज का करण- तैतिल – 03:41 पी एम तक, गर – 04:43 ए एम, 17 जून तक
आज का योग- वरीयान – 09:03 पी एम तक, उसके बाद परिघ
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- कन्या – 12:35 ए एम, 17 जून तक, फिर तुला
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:23 ए एम
सूर्यास्त- 07:21 पी एम
चन्द्रोदय- 02:07 पी एम
चन्द्रास्त- 01:46 ए एम, 17 जून
अभिजीत मुहूर्त- 11:54 ए एम से 12:50 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त- 04:03 ए एम से 04:43 ए एम
गंगा दशहरा 2024 शुभ योग
रवि योग: पूरे दिन
सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:23 ए एम से 11:13 ए एम तक
अमृत सिद्धि योग: 05:23 ए एम से 11:13 ए एम तक
ये भी पढ़ें: 14 जून से बुध दिखाएगा अपना रंग, किसकी लगेगी लॉटरी, कौन राजा से बनेगा रंक? जानें अपनी राशि पर गोचर का प्रभाव
अशुभ समय
राहुकाल- 05:36 पी एम से 07:21 पी एम
गुलिक काल- 03:51 पी एम से 05:36 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
सभा में – 04:43 ए एम, 17 जून तक, उसके बाद क्रीड़ा में
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 18:31 IST