आज का पंचांग, 15 दिसंबर 2024: मार्गशीर्ष पूर्णिमा स्नान आज रविवार को है. आज मार्गशीर्ष शुक्ल पूर्णिमा तिथि, मृगशिरा नक्षत्र, शुभ योग, बव करण, पश्चिम का दिशाशूल और वृषभ राशि में चंद्रमा है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत के दिन 4 शुभ योग बने थे. सिद्ध योग, साध्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग. इसके बाद अगले दिन 14 दिसंबर 2024 यानी रविवार को स्नान दान का विधान है. मान्यता है कि इस दिन स्नान-दान करने से दुख दूर होते हैं. इसके अलावा रात में खरमास लग जाएगा.
पूर्णिमा स्नान पर सुबह में संकल्प करके सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं और उनकी कथा सुनते हैं. इससे घर में सुख और शांति आती है. शाम के समय में माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करते हैं. ऐसा करने वाले जातकों की कुंडली से चंद्र दोष दूर होता है. इस दिन आप गरीबों को अन्न, कंबल, दवाई, लोहा, स्टील के बर्तन, सरसों या तिल का तेल, काली उड़द, काला तिल आदि का दान करना चाहिए. इससे शनि दोष मिटता है और शनि देव प्रसन्न होते हैं. आज के पंचांग से जानते हैं पूर्णिमा व्रत के मुहूर्त, शुभ योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 15 दिसंबर 2024
आज की तिथि- पूर्णिमा – 02:33 पी एम तक, उसके बाद पौष माह
आज का नक्षत्र- मृगशिरा – 02:20 ए एम, दिसम्बर 16 तक, फिर आर्द्रा
आज का करण- बव – 02:33 पी एम तक, बालव – 01:28 ए एम, दिसम्बर 16 तक
आज का योग- शुभ – 02:02 ए एम तक
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- वृषभ
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:06 ए एम
सूर्यास्त- 05:26 पी एम
चन्द्रोदय- 05:14 पी एम
चन्द्रास्त- चंद्रास्त नहीं
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त-16:03:46 से 16:45:06 तक
कुलिक- 16:03:46 से 16:45:06 तक
कंटक- 10:33:10 से 11:14:29 तक
राहु काल- 16:08:56 से 17:26:25 तक
कालवेला/अर्द्धयाम- 11:55:49 से 12:37:08 तक
यमघण्ट- 13:18:28 से 13:59:48 तक
यमगण्ड- 12:16:28 से 13:33:58 तक
गुलिक काल- 14:51:27 से 16:08:56 तक
दिशाशूल- पश्चिम
शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: 11:55 ए एम से 12:37 पी एम
ये भी पढ़ें: Kada benefits: मर्दों को क्यों और किस धातु का पहनना चाहिए कड़ा? जीवन पर क्या होता है असर, ज्योतिषाचार्य से जानें
ये भी पढ़ें: बिस्तर पर जाने से पहले इन 5 मत्रों का करें जाप, कभी नहीं आएंगे बुरे सपने! निद्रा देवी दिलाएंगी सुकून भरी नींद
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 07:16 IST