आज का पंचांग 14 मई 2024: गंगा सप्तमी का पावन पर्व मंगलवार 14 मई को है. उस दिन वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि, पुष्य नक्षत्र, गण्ड योग, गर करण, उत्तर का दिशाशूल और दिन मंगलवार है. रवि योग, पुष्य नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग का सुंदर संयोग बना है. गंगा सप्तमी के दिन मां गंगा की पूजा करते हैं. गंगा में स्नान करने से सभी पाप मिट जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, वैशाख शुक्ल सप्तमी को मां गंगा का अवतरण हुआ था. वे ब्रह्म देव के कमंडल से निकली थीं. उनके स्पर्श मात्र से ही राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को मोक्ष मिला था. पुष्य नक्षत्र में आप जो कार्य करते हैं, वह शुभ फलदायी होता है.
मंगलवार के दिन आप हनुमान जी की पूजा करें और मंगल ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें. इस उपाय को करने से कुंडली का मंगल दोष दूर होता है. आज पूजा के बाद लाल वस्त्र, लाल फूल, गुड़, सेब, अनार, मसूर की दाल आदि का दान करें. मंगलवार को हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंगबाण आदि का पाठ करना अतिशुभ माना जाता है. मंगलवार को हनुमान जी के मंत्रों का जाप करना भी शुभ होता है. ये सब नहीं कर सकते हैं तो राम नाम का जप करें, इससे भी आपको लाभ होगा. पंचांग से जानते हैं गंगा सप्तमी का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
ये भी पढ़ें: सूर्य गोचर आज, 12 राशियों पर होगा असर, जानें किसे मिलेगी सरकारी नौकरी, आर्थिक उन्नति, कौन रहे सावधान!
आज का पंचांग, 14 मई 2024
आज की तिथि- सप्तमी – 04:19 ए एम, 15 मई तक, फिर अष्टमी
आज का नक्षत्र- पुष्य – 01:05 पीएम तक, उसके बाद अश्लेषा
आज का करण- गर – 03:29 पीएम तक, वणिज – 04:19 एएम, 15 मई, फिर विष्टि
आज का योग- गण्ड – 07:26 एएम तक, फिर वृद्धि
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- मंगलवार
चंद्र राशि- कर्क
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:31 एएम
सूर्यास्त- 07:04 पीएम
चन्द्रोदय- 10:54 एएम
चन्द्रास्त- 12:58 एएम, 15 मई
अभिजीत मुहूर्त- 11:51 एएम से 12:45 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 04:07 एएम से 04:49 एएम तक
गंगा सप्तमी 2024 योग
रवि योग: 05:31 एएम से 01:05 पीएम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 01:05 पीएम से 05:30 एएम, 15 मई
ये भी पढ़ें: कब है गंगा सप्तमी? पुष्य नक्षत्र और रवि योग में होगी पूजा, जानें मुहूर्त, गंगा उत्पत्ति कथा, महत्व
अशुभ समय
राहुकाल- 03:41 पीएम से 05:23 पीएम तक
गुलिक काल- 12:18 पीएम से 01:59 पीएम तक
दिशाशूल- उत्तर
शिववास
भोजन में – 04:19 एएम, 15 मई तक, उसके बाद श्मशान में
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Ganga Snan
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 18:31 IST