आज का पंचांग, 13 अक्टूबर 2024: पापांकुशा एकादशी का व्रत रविवार को गृहस्थ जनों के लिए है. इस दिन अश्विन शुक्ल दशमी तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र, शूल योग, गर करण, पश्चिम का दिशाशूल और मकर राशि में चंद्रमा है. एकादशी तिथि सुबह 09:08 बजे के बाद से शुरू है. पापांकुशा एकादशी को रवि योग बना है, जो सुबह 06:21 बजे से प्रारंभ है. एकादशी के दिन भद्रा का साया शाम से है, वहीं पंचक का प्रारंभ भी शाम से हो रहा है. यह रोग पंचक है क्योंकि रविवार से इसकी शुरूआत हो रही है. इसमें रोग और कष्ट बढ़ने की आशंका रहती है. इस बार पापांकुशा एकादशी का व्रत दो दिन है, रविवार को गृहस्थ के लिए और सोमवार को साधु संन्यासी के लिए. गृहस्थ पापांकुशा एकादशी व्रत का पारण सोमवार को दोपहर 1:16 बजे के बाद कर सकते हैं. इस बार हरि वासर का समापन सोमवार को दिन में 11:56 बजे होगा. इस वजह से एकादशी व्रत दो दिन का हो गया है.
पापांकुशा एकादशी के दिन व्रत रखकर शुभ मुहूर्त में भगवान पद्मनाभ की पूजा करें. उनको पीले फूल, माला, अक्षत्, हल्दी, पंचामृत, तुलसी के पत्ते, नैवेद्य आदि अर्पित करें. उसके बाद विष्णु सहस्रनाम और पापांकुशा एकादशी व्रत कथा पढ़ें. फिर भगवान विष्णु की आरती करें. रात के समय में जागरण करें और सोमवार को पारण करके व्रत को पूरा करें. पापांकुशा एकादशी का व्रत करने वालों के पाप मिटते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. पापांकुशा एकादशी के साथ रविवार व्रत भी है. इसमें सूर्य देव की पूजा करते हैं और अर्घ्य देते हैं. सूर्य देव की कृपा से धन और धान्य बढ़ता है. चरम रोग से मुक्ति मिल सकती है. रविवार को लाल वस्त्र, लाल फूल, गुड़, तांबे के बर्तन आदि का दान करने से कुंडली का सूर्य दोष दूर होगा. सूर्य के मजबूत होने से पिता का सहयोग और प्यार मिलेगा. आज के पंचांग से जानते हैं पापांकुशा एकादशी के शुभ मुहूर्त, रवि योग, भद्रा, पंचक, सूर्योदय, चंद्रोदय, दिशाशूल, राहुकाल आदि.
यह भी पढ़ें: पापांकुशा एकादशी को पूजा समय पढ़ें यह व्रत कथा, विष्णु कृपा से 10 पीढ़ियों को मिलेगा मोक्ष, जानें मुहूर्त, पारण
आज का पंचांग, 13 अक्टूबर 2024
आज की तिथि- दशमी – 09:08 ए एम तक, उसके बाद एकादशी शुरू
आज का नक्षत्र- धनिष्ठा – 02:51 ए एम, 14 अक्टूबर तक, फिर शतभिषा
आज का करण- गर – 09:08 ए एम तक, वणिज – 07:59 पी एम तक, फिर विष्टि
आज का योग- शूल – 09:26 पी एम तक, उसके बाद गण्ड
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- मकर – 03:44 पी एम तक, उसके बाद कुंभ
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:21 ए एम
सूर्यास्त- 05:53 पी एम
चन्द्रोदय- 03:20 पी एम
चन्द्रास्त- 02:33 ए एम, 14 अक्टूबर
पापांकुशा एकादशी 2024 मुहूर्त और पारण
ब्रह्म मुहूर्त: 04:41 ए एम से 05:31 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:44 ए एम से 12:30 पी एम
रवि योग: 06:21 ए एम से 02:51 ए एम, 14 अक्टूबर
पापांकुशा एकादशी का पारण समय: 14 अक्टूबर, दोपहर 1:16 बजे से 3:34 बजे तक
हरि वासर समापन समय: 14 अक्टूबर, दिन में 11:56 बजे तक
यह भी पढ़ें: वृश्चिक में होगा शुक्र का प्रवेश, 3 राशिवाले रहें सतर्क, आर्थिक तंगी, खराब सेहत, साजिश का डर!
अशुभ समय
राहुकाल- 04:27 पी एम से 05:53 पी एम
गुलिक काल- 03:00 पी एम से 04:27 पी एम
भद्रा: 07:59 पी एम से 06:21 ए एम, 14 अक्टूबर
भद्रावास: मृत्यु लोक में – 07:59 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
पंचक: 03:44 पी एम से 06:21 ए एम, 14 अक्टूबर
दिशाशूल- पश्चिम
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
सभा में – 09:08 ए एम तक, उसके बाद क्रीड़ा में.
Tags: Dharma Aastha, Lord vishnu, Papankusha ekadashi, Religion
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 19:15 IST