Thursday, December 12, 2024
HomeReligionAaj Ka Panchang 2024: गुरुवार व्रत आज, श्रीहरि की पूजा से मिटेंगे...

Aaj Ka Panchang 2024: गुरुवार व्रत आज, श्रीहरि की पूजा से मिटेंगे कष्ट, जानें शुभ मुहूर्त, चौघड़िया, राहुकाल, दिशाशूल

आज का पंचांग, 12 दिसंबर 2024: आज मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि, परिघ योग, अश्विनी नक्षत्र, दिशाशूल दक्षिण और दिन गुरुवार है. आज गुरुवार को श्रीहरि विष्णु की पूजा करने का विधान है. यह दिन विष्णु और गुरु ग्रह की पूजा का है. आज आप भगवान विष्णु की पूजा करके अपने गुरु ग्रह के दोषों को दूर कर सकते हैं. सबसे पहले स्नान और ध्यान के बाद भगवान विष्णु को वस्त्र, पीले फूल, फल, केला, हल्दी, पंचामृत, तुलसी के पत्ते आदि चढ़ाना चाहिए. उसके बाद चने की दाल और गुड़ का भोग लगाना चाहिए. पूजा या व्रत करने वालों को गुरुवार के दिन पीले वस्त्र पहनने चाहिए.

विष्णु पूजा के समय आप विष्णु चालीसा और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. व्रत हैं तो गुरुवार व्रत कथा को पढ़ें या सुनें. उसके बाद केले के पौधे की पूजा करें. उसमें भगवान विष्णु का वास होता है. यदि आपके विवाह में देरी हो रही है या दांपत्य जीवन में समस्या है तो गुरुवार व्रत के साथ विष्णु पूजा करेंगे तो समस्या खत्म होगी. सुखी दांपत्य जीवन के लिए पति और पत्नी को साथ में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त, नक्षत्र, राहुकाल आदि.

12 दिसंबर 2024 का पंचांग

आज की तिथि – द्वादशी
आज का नक्षत्र – अश्विनी
आज का करण – बव
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – परिघ
आज का वार – गुरुवार
आज का दिशाशूल – दक्षिण

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 07:04:00 AM
सूर्यास्त – 05:25:00 PM
चन्द्रोदय – 02:43:00 PM
चन्द्रास्त – 03:41:00 AM
चन्द्र राशि– मेष

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत – 1946 क्रोधी
विक्रम सम्वत – 2081
दिन काल – 10:20:47
मास अमांत – मार्गशीर्ष
मास पूर्णिमांत – मार्गशीर्ष
शुभ समय – अभिजीत 11:54:21 से 12:35:44 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त- 10:31:34 से 11:12:58 तक, 14:39:54 से 15:21:17 तक
कुलिक- 10:31:34 से 11:12:58 तक
कंटक- 14:39:54 से 15:21:17 तक
राहु काल- 13:32:38 से 14:50:14 तक
कालवेला/अर्द्धयाम- 16:02:40 से 16:44:03 तक
यमघण्ट- 07:46:02 से 08:27:25 तक
यमगण्ड- 07:04:38 से 08:22:15 तक
गुलिक काल- 09:39:50 से 10:57:26 तक

ये भी पढ़ें: बिस्तर पर जाने से पहले इन 5 मत्रों का करें जाप, कभी नहीं आएंगे बुरे सपने! निद्रा देवी दिलाएंगी सुकून भरी नींद

ये भी पढ़ें:  साल 2025 में 5 राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव! दंडाधिकारी की टेढ़ी नजर का नहीं होगा असर, चेक करें अपनी राशि

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular