आज का पंचांग, 11 अक्टूबर 2024: शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन शुक्रवार को है. इस दिन दुर्गा अष्टमी और महा नवमी दोनों मनाई जा रही है. इस दिन अश्विन शुक्ल अष्टमी तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र, सुकर्मा योग, बव करण, पश्चिम का दिशाशूल और धनु राशि में चंद्रमा है. दृक पंचांग के अनुसार, दोपहर में 12:06 बजे के बाद से नवमी तिथि लग रही है. कई जगहों पर दुर्गा अष्टमी का व्रत 9 अक्टूबर को रखा गया. जो लोग दुर्गा अष्टमी और महा नवमी साथ में मना रहे हैं, वे सुकर्मा योग में मां महा गौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा करें. उसके बाद नवरात्रि का हवन करें. फिर कन्या पूजा जरूर करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 2 से 10 वर्ष तक की कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है. उनकी पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और मनोकामनाएं पूरी करती हैं. जो लोग 9 दिन का व्रत हैं, वे दशमी को पारण करके व्रत को पूरा करेंगे. दुर्गा अष्टमी और महा नवमी के दिन सुकर्मा योग के साथ रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रह हैं, लेकिन ये नवमी तिथि में होंगे.
महा नवमी के दिन शुक्रवार व्रत है, जिसमें धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा की जाएगी. जो लोग प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से करते हैं, उनको धन, ऐश्वर्य आदि की प्राप्ति होती है. माता लक्ष्मी की पूजा में लाल गुलाब, दूध से बनी सफेद मिठाई, बताशे, शंख, पीली कौड़ियां, कमलगट्टे आदि का उपयोग करते हैं. माता लक्ष्मी की पूजा के समय आपको शुक्रवार की व्रत कथा पढ़नी चाहिए. कुंडली के शुक्र दोष को दूर करने के लिए भी शुक्रवार का व्रत रखा जाता है. पूजा के समय शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें. सफेद वस्त्र, चावल, दूध, सौंदर्य सामग्री, इत्र आदि का दान करना चाहिए. इससे शुक्र मजबूत होता है और उसका शुभ प्रभाव प्राप्त होता है. पंचांग से जानते हैं 11 अक्टूबर के शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, दिशाशूल, राहुकाल आदि के बारे में.
यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि में कब करें हवन? जानें विधि, सामग्री, मुहूर्त, मंत्र और महत्व
आज का पंचांग, 11 अक्टूबर 2024
आज की तिथि- अष्टमी – 12:06 पी एम तक, उसके बाद नवमी
आज का नक्षत्र- उत्तराषाढा – 05:25 ए एम, 12 अक्टूबर तक, फिर श्रवण
आज का करण- बव – 12:06 पी एम तक, बालव – 11:37 पी एम तक, फिर कौलव
आज का योग- सुकर्मा – 02:47 ए एम, 12 अक्टूबर तक, उसके बाद धृति
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- धनु – 11:41 ए एम तक, उसके बाद मकर
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:20 ए एम
सूर्यास्त- 05:55 पी एम
चन्द्रोदय- 01:55 पी एम
चन्द्रास्त- 12:19 ए एम, 12 अक्टूबर
शारदीय नवरात्रि नौवां दिन 2024 मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:41 ए एम से 05:30 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:44 ए एम से 12:31 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:25 ए एम, 12 अक्टूबर से 06:20 ए एम तक
रवि योग: 05:25 ए एम, 12 अक्टूबर 12 से 06:20 ए एम तक
यह भी पढ़ें: दुर्गा अष्टमी और महा नवमी पर कन्या पूजा में कितनी संख्या में हों कुमारी? कितनी हो उम्र, जानें नियम, महत्व
अशुभ समय
राहुकाल- 10:41 ए एम से 12:08 पी एम
गुलिक काल- 07:47 ए एम से 09:14 ए एम
दुर्मुहूर्त- 08:39 ए एम से 09:25 ए एम, 12:31 पी एम से 01:17 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
श्मशान में – 12:06 पी एम तक, उसके बाद गौरी के साथ.
यह भी पढ़ें: शुक्र गोचर से 6 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, मिलेगा गाड़ी, बंगला, छूटेगी खुशियों की फुलझड़ी!
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Durga Puja festival, Navratri festival
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 19:16 IST