आज का पंचांग 10 मई 2024: इस साल अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती आज 10 मई को है. आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, रोहिणी नक्षत्र, अतिगण्ड योग, तैतिल करण, पश्चिम का दिशाशूल और दिन शुक्रवार है. अक्षय तृतीया के अवसर पर मां अन्नपूर्णा, माता लक्ष्मी और पितरों की पूजा करते हैं. मां अन्नपूर्णा और माता लक्ष्मी की कृपा से घर धन, धान्य, वैभव से परिपूर्ण रहता है. वहीं पितरों के लिए पूजा, दान, तर्पण आदि करने से खुशहाली आती है. पितरों के आशीर्वाद से जीवन सुखमय होता है. अक्षय तृतीया के दिन ही परशुराम जयंती भी मनाई जाती है. परशुराम भगवान विष्णु के अवतार हैं.
अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना, चांदी, आभूषण आदि की खरीदारी करते हैं. इसके अलावा नई गाड़ी, मकान आदि भी खरीद सकते हैं. इस दिन इनकी खरीदारी करने से संपत्ति में कमी नहीं होती है. अक्षय तृतीया पर आप जो भी शुभ कार्य करते हैं, उसका पुण्य हमेशा आपके साथ रहता है. उसका नाश नहीं होता है. इस दिन विवाह, सगाई, मुंडन, गृहप्रवेश आदि जैसे मांगलिक कार्य किए जाते हैं क्योंकि पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है. यदि आप किसी कार्य में सफलता पाना चाहते हैं, नई दुकान खोलना चाहते हैं या नई नौकरी ज्वाइन करना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ है.
अक्षय तृतीया पर शुक्रवार दिन का संयोग बना है. शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है. ऐसे में आप माता लक्ष्मी से जुड़े उपाय करके सुख और समृद्धि बढ़ा सकते हैं. शुक्रवार के दिन शुक्र के मंत्र का जाप करके शुक्र दोष से मुक्ति पा सकते हैं. वैदिक पंचांग से जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन का शुभ मुहूर्त, रवि योग, राहुकाल, दिशाशूल, शिववास, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त, आदि.
ये भी पढ़ें: अक्षय तृतीया के दिन इन 3 राशिवालों पर बरसेगी लक्ष्मी कृपा! नई प्रॉपर्टी, धन प्राप्ति, बड़ी बिजनेस डील का योग
आज का पंचांग, 10 मई 2024
आज की तिथि- तृतीया – 02:50 एएम, 11 मई तक, उसके बाद चतुर्थी
आज का नक्षत्र- रोहिणी – 10:47 एएम तक, फिर मृगशिरा
आज का करण- तैतिल – 03:29 पीएम तक, उसके बाद गर – 02:50 एएम, 11 मई तक
आज का योग- अतिगण्ड – 12:07 पीएम तक, फिर सुकर्मा
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- वृषभ – 10:26 पीएम तक, फिर मिथुन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:33 एएम
सूर्यास्त- 07:02 पीएम
चन्द्रोदय- 06:57 एएम
चन्द्रास्त- 09:45 पीएम
अभिजीत मुहूर्त- 11:51 एएम से 12:45 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 04:09 एएम से 04:51 एएम तक
अक्षय तृतीया 2024 योग
रवि योग: 10:47 एएम से 05:33 एएम, 11 मई तक
ये भी पढ़ें: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं! सोने जैसी चमके किस्मत, मां लक्ष्मी आएं आपके घर, तिजोरी में हो धन ही धन
अशुभ समय
राहुकाल- 10:37 एएम से 12:18 पीएम तक
गुलिक काल- 07:14 एएम से 08:56 एएम तक
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
सभा में – 02:50 एएम, 11 मई तक, उसके बाद क्रीड़ा में
Tags: Akshaya Tritiya, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 18:30 IST