आज का पंचांग 1 जुलाई 2024: अंग्रेजी कैलेंडर का सातवां माह जुलाई का प्रारंभ सुकर्मा योग में हो रहा है. सुकर्मा योग शुभ कार्यों को करने के लिए अच्छा माना जाता है. जुलाई के पहले दिन आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि, अश्विनी धनिष्ठा, सुकर्मा योग, विष्टि करण, पूर्व का दिशाशूल, सोमवार दिन और मेष का चंद्रमा है. सोमवार व्रत रखने और शिव जी की पूजा करने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है. इसके अलावा भगवान भोलेनाक की कृपा से कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सोमवार को आप भगवान शिव का गंगाजल, गाय के दूध से अभिषेक करें. उसके बाद उनको अक्षत्, बेलपत्र, भांग, धतूरा, चंदन, शहद, फूल, फल, धूप, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें. शिव चालीसा का पाठ करें. सोमवार व्रत का पाठ करें. शिव जी की आरती करें.
सोमवार व्रत करने से विवाह में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं और जल्द विवाह के योग बनते हैं. सोमवार व्रत की शुरूआत सावन माह में करना उत्तम रहता है. सोमवार का दिन चंद्रमा का है. यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष है या चंद्रमा कमजोर है तो आपको शिव पूजा जरूर करनी चाहिए. इसके अलावा आप चाहें तो चांदी का एक चंद्रमा बनाकर गले में धारण कर सकते हैं. इसके अलावा चावल, दूध, चीनी, सफेद वस्त्र, मोती आदि का दान करने से भी चंद्र दोष दूर होता है. 1 जुलाई को भद्रा लग रही है, हालांकि इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा क्योंकि वास स्थान स्वर्ग है. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
ये भी पढ़ें: जुलाई में करना है विवाह या गृह प्रवेश, खरीदनी है कोई प्रॉपर्टी या नई गाड़ी? पंडित जी से जानें इस महीने के शुभ मुहूर्त
आज का पंचांग, 1 जुलाई 2024
आज की तिथि- दशमी – 10:26 ए एम तक, फिर एकादशी
आज का नक्षत्र- अश्विनी – 06:26 ए एम तक, फिर भरणी – 05:27 ए एम, 02 जुलाई तक
आज का करण- विष्टि – 10:26 ए एम तक, उसके बाद बव – 09:32 पी एम तक, बालव
आज का योग- सुकर्मा – 01:42 पी एम तक, फिर धृति
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- मेष
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:27 ए एम
सूर्यास्त- 07:23 पी एम
चन्द्रोदय- 01:55 ए एम, 2 जुलाई
चन्द्रास्त- 02:59 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त- 04:06 ए एम से 04:47 ए एम
अभिजीत मुहूर्त- 11:57 ए एम से 12:53 पी एम
ये भी पढ़ें: आपके लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना? मकर, कुंभ, मीन राशिवाले पढ़ें अपना मासिक राशिफल
अशुभ समय
राहुकाल- 07:11 ए एम से 08:56 ए एम
गुलिक काल- 02:10 पी एम से 03:54 पी एम
भद्रा: 05:27 ए एम से 10:26 ए एम
भद्रा का वास: स्वर्ग में
दिशाशूल- पूर्व
शिववास
क्रीड़ा में – 10:26 ए एम तक, उसके बाद कैलाश पर.
ये भी पढ़ें: जुलाई में किस दिन है कौन सा प्रमुख व्रत-त्योहार? कौन ग्रह कब करेगा राशि परिवर्तन? यहां देखें कैलेंडर
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 18:31 IST