Thursday, December 19, 2024
HomeReligionAaj ka Love Rashifal 16 May 2024: आज आपके पार्टनर से प्यार...

Aaj ka Love Rashifal 16 May 2024: आज आपके पार्टनर से प्यार मिलेगा या विवाद होगा, पढ़े लव राशिफल

Aaj ka Love Rashifal 16 May 2024: मेष लव राशिफल- आज आपका जीवन उत्साह से भरा हुआ है और आप इसके हर पल का आनंद लें. पार्टनर के साथ कुछ बातों को लेकर विवाद हो सकता है. बिना किसी वजह के किसी भी बहस में न पड़ें. क्योकि कारण जानने के बाद आपको पछतावा होगा. साथी से माफी मांगकर इस मामले को समाप्त करें.

वृष लव राशिफल – आज आपके लिए अपने पार्टनर के साथ घूमने जाना लाभकारी रहेगा.आप अपने अतीत के खट्टे- मीठे अनुभवों से कुछ न कुछ सीखेंगे जिससे आपके भविष्य की नींव मजबूत बनेगी.आपका साथी किसी परेशानी में पड़ सकता है, हो सकता है वह अपनी बात आपसे छुपाने की कोशिश करे.

मिथुन लव राशिफल- प्रेम के बंधन में बंधने के लिए उपयुक्त समय है. चाहे आप कितने भी व्यक्त हों अपने पार्टनर को अपने प्यार का अहसास कराना न भूलें.पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. बहुत दिनों के बाद पार्टनर के साथ बाहर जाना आपको खुशी देगा.तनाव से राहत मिलेगी.

कर्क लव राशिफल- आज अपने गुस्से को शांत रखकर जीवन के बेहतरीन पलों का आनंद लें.इससे आप दोनों को अपने बीच मतभेदों को दूर करने में मदद मिलेगी. आज आप पार्टनर पर बेवजह के आरोप लगा सकते हैं, जिस कारण साथी आपसे दुखी हो सकता है.शायद वह आपसे रिश्ता तोड़ने के बारे में भी सोच ले.

सिंह लव राशिफल- आज आपका साथी आपको कोई खुशखबरी दे सकता है. जिससे मन प्रसन्न रहेगा. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. मौसम का आनंद लें. बेवजह के वाद विवाद में न पड़े नुकसान आपका ही होगा .

कन्या लव राशिफल- आज अपने लव पार्टनर के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें . उनका स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है.अच्छा होगा इस समय आप अपने साथी के साथ रहें मौसमी बीमारियों से साथी और खुद को बचाए. खानपान पर ध्यान दें,वर्ना आप दोनों का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ सकता है.

तुला लव राशिफल- आज आपका साथी अपने मन की बात बोल सकता है.अगर आपने भी अभी तक अपने दिल की बात नहीं कही है, तो आज का दिन अपने प्रेम का इजहार करने के लिए अच्छा रहेगा. क्योकि आज का दिन अपने प्रेम को उजागर करने के लिए शुभ है.

Also Read: Mohini Ekadashi 2024 Upay: मोहिनी एकादशी व्रत के दौरान जरूर करें ये काम, सभी दुखों से मिलेगी मुक्ति

वृश्चिक लव राशिफल- आज आपके पार्टनर का व्यवहार आपको विचलित कर देगा.उनके मन की बातों को समझने की कोशिश करें, नहीं तो रिश्ते में खटास आ सकती है. और आपका पार्टनर किसी दूसरे के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा सकता है.

धनु लव राशिफल- आज आपका लव पार्टनर आपसे दिल की बात बोल सकता है.आज वह अपने मन में चल रही उथल पुथल को आपसे साझा कर सकता है जिससे आपको कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है.

मकर लव राशिफल- आज आपका लव पार्टनर आपके साथ शॉपिंग करने के लिए जा सकता है.जिस कारण आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. हालांकि आपको पार्टनर का भरपूर प्यार और सहयोग मिलेगा.

कुंभ लव राशिफल- आज प्रेम जीवन में कुछ रुकावटें आ सकती है. साथी को आपके बारे में कुछ बाते सुनने को मिल सकती है, जिस कारण आपके आपसी संबंध खराब हो सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखकर स्थिति को संभालने का प्रयास करें.

मीन लव राशिफल- आज अपने लव पार्टनर के साथ निजी बातें शेयर कर सकते हैं. पर शायद इसका विपरीत असर पड़ता दिखाई दे. आपके रिश्ते में खटास आ सकती है। कुछ बातों को अभी न कहना ही आपके लिए बेहतर होगा.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular