अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: ज्योतिषशास्त्र में नौ ग्रहों का अपना विशेष महत्व है. हर ग्रह मनुष्य को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित करता है. नौ ग्रहों में शुक्र को प्रेम का कारक ग्रह माना जाता है. कुंडली में जब शुक्र मजबूत हो तब आपके लव लाइफ में खुशहाली आती है. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य पण्डित संजय उपाध्याय से मंगलवार (3 दिसंबर) को किन किन राशि वालों के बीच रिश्ते मधुर होंगे और किनके बीच आज टकराव के आसार बन रहे हैं.
मेष राशि: मेष राशि के पार्टनर के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 5 है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के पार्टनर आज कहीं शापिंग पर जा सकते हैं. आज आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताएंगे तो आपके रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 3 है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के पार्टनर के बीच यदि मतभेद है, तो आज आप अपने जीवनसाथी के साथ मूवी देखने जा सकते हैं. इससे आपके रिश्तों में मजबूती आएगी. आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 7 है.
कर्क राशि :आज आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. अपने वैवाहिक जीवन को मजबूत करने के लिए आप नौकायन कर सकते हैं. इसके अलावा आप रेस्टोरेंट में भी अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं. आपका शुभ रंग हल्का पीला और शुभ अंक 9 है.
सिंह राशि:आज सिंह राशि के जातकों का दिन शुभ है. आज आप चाहे तो अपने दिल के बात अपने पार्टनर के सामने रख सकते हैं. सिंह राशि के जातक यदि किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं, तो आज का दिन इसके लिए अच्छा है. आपका शुभ रंग लाल और शुभ अंक 2 है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा है. आपके पार्टनर के साथ यदि आपका मनमुटाव चल रहा है, तो आज आप उनसे बातचीत कर इसे समाप्त कर सकते हैं. आपका शुभ रंग पीला और शुभ 2 अंक है.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों का दिन आज मध्यम रहेगा. आज आप यदि अपने लाइफ पार्टनर के साथ समय बिताते हैं तो पुराने झगड़े समाप्त होंगे. आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग नीला है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के पार्टनर के बीच आज झगड़ा हो सकता है. आज आपको अपने पार्टनर से बातचीत के दौरान थोड़ा सावधानी रखनी चाहिए. आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग सफेद है.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के पेट में आज थोड़ी परेशानी हो सकती है. यदि आज आपने कहीं घूमने का प्लान पहले से बनाया है, तो वो कैंसिल हो जाएगा. जिसके कारण आपके लाइफ पार्टनर से आपका मनमुटाव हो सकता है.आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 6 है.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज समय थोड़ा ठीक नहीं है. आज आपके पार्टनर के साथ आपका मनमुटाव हो सकता है. आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 9 है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के लिए आज का दिन उत्तम है. आज आप अपने पार्टनर को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं. आपका शुभ रंग नीला और शुभ अंक 5 है.
मीन राशि: मीन राशि के ऊपर राहु और केतु की छाया है, जिसके कारण आपको संभलकर रहने की जरूरत है. आज आपके पार्टनर के साथ आपकी लड़ाई हो सकती है. प्यार और रोमांस के मामले में आज का दिन अच्छा नहीं रहने वाला है. आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 8 है.
Tags: Astrology, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 07:50 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.