अयोध्या: वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातक पर देखने को मिलता है साथ ही जब एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो वह दुर्लभ संयोग का निर्माण भी करते हैं. इसका प्रभाव भी राशि चक्र के 12 राशि के जातक पर देखने को मिलता है वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार शुक्र और गुरु का नव पंचम योग बनने वाला है जिसका प्रभाव राशि चक्र के तीन राशि के जातक पर सकारात्मक देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं हो उस राशि में शामिल.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि दिसंबर 2024 में ग्रहों की गतिविधियों का विशेष प्रभाव देखने को मिल रहा है धनु संक्रांति के मंत्र 5 दिन बाद ही बेहद शुभ संयोग जो पंचम योग निर्मित हो रहा है जिसे दो बेहद शुभ ग्रह शुक्र और बृहस्पति बना रहे हैं यह दोनों ग्रह सौभाग्य समृद्धि और धन के कारक माने जाते हैं. यह दोनों शुभ ग्रह 20 दिसंबर 2024 से इस योग का निर्माण कर रहे हैं जिसका प्रभाव वृषभ सिंह और मीन राशि के जातक पर अधिक देखने को मिलेगा
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक के लिए यह समय बेहद खास रहने वाला है वित्तीय स्थिति मजबूत होगी धन संबंधित मामलों में लाभ होगा रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. यदि आप किसी निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह समय अत्यंत शुभ है व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातक के लिए यह समय तरक्की का होगा कठिन निर्णय लेने में सफलता मिलेगी शुक्र और गुरु के इस योग से नई नौकरी मिल सकती है प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे सरकारी नौकरी पाने में गोल्डन चांस रहेगा कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी
मीन राशि: मीन राशि के जातक के लिए जीवन में धन और संपत्ति की बरकत होगी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वहां और प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं मानसिक शांति और आंतरिक संतुलन बना रहेगा लव लाइफ में निकटता आएगी.
Tags: Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 21:15 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.