अयोध्या: पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची है, और मठ-मंदिरों में इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष जन्माष्टमी 26 और 27 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी. इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा और आराधना की जाती है, खासकर अष्टमी तिथि की आधी रात में, जब रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था.
ज्योतिष गणना के अनुसार, इस वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर कई दुर्लभ योग और राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं किन तीन राशियों पर भगवान श्री कृष्ण का विशेष आशीर्वाद रहेगा.
जन्माष्टमी पर विशेष योग और राशियों का लाभ
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस बार जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, गज केसरी योग, शश राजयोग के साथ ही बुद्ध का कर्क राशि में उदय भी होगा. यह योग विशेष रूप से तीन राशियों पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा बरसाएंगे.
वृषभ राशि
जन्माष्टमी के दिन बन रहे दुर्लभ योग का सबसे अधिक लाभ वृषभ राशि के जातकों को मिलेगा. नौकरी और व्यापार में सफलता प्राप्त होगी, चुनौतियां कम होंगी, और धन लाभ के साथ आर्थिक वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में भी मिठास बनी रहेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहेगा. लड्डू गोपाल का आशीर्वाद प्राप्त होगा, ज्ञान की समस्याएं समाप्त होंगी, और पुराने निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए व्यापार में विस्तार और धन वृद्धि के योग बनेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगी, और लंबे समय से चल रहे वाद-विवाद समाप्त होंगे.
इन तीन राशियों के जातकों के लिए यह जन्माष्टमी विशेष रूप से लाभकारी और खुशहाल होगी, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण का विशेष आशीर्वाद इन पर बरसेगा.
Tags: Local18, Sri Krishna Janmashtami, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 20:16 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.