Sunday, October 20, 2024
HomeWorldलंदन-सिंगापुर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, एक यात्री की मौत

लंदन-सिंगापुर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, एक यात्री की मौत

लंदन-सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उड़ान के दौरान एक शख्स की जान चली गई. बताया जा रहा है कि वायुमंडलीय विक्षोभ के कारण शख्स की मौत हुई हैं. बता दें, मंगलवार को फ्लाइट को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जिसमें एक यात्री की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए. विमान में 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्यों यात्रा कर रहे थे. विमान लंदन से सिंगापुर जा रहा था. घटना को लेकर सिंगापुर एयरलाइन्स ने कहा है कि लंदन से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले उसके एक विमान को कई बार वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करने के कारण उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए.

घायल यात्रा अस्पताल में भर्ती
एयरलाइन ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि हीथ्रो से रवाना हुई सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान संख्या एसक्यू321 को बैंकॉक की ओर भेजा गया और विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर उतरा. विमानन कंपनी ने कहा कि विमान बोइंग 777-300ईआर था जिसमें कुल 211 यात्री और 18 विमान कर्मी सवार थे. वहीं रनवे र उतने के बाद विमान में घायल हुए यात्रियों को समितिवेज श्रीनाकरिन अस्पताल के कर्मियों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

एयरलाइन ने घटना को लेकर क्या कहा
वहीं एयरलाइन ने घटना को लेकर कहा कि लंदन से आने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान को गंभीर टर्बुलेंस के कारण मंगलवार को बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जिसमें विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई और कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

Also Read: Today News Wrap: दिल्ली LG तक पहुंचा मालीवाल मारपीट मामला, PM Modi ने किया अपने वारिस को लेकर खुलासा, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular