Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर दी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अभी दो मैच बाकी हैं और सीरीज के बीच में उनकी इस घोषणा ने विश्व क्रिकेट को काफी चौंका दिया. कल 19 दिसंबर को अश्विन भारत लौट आए. हालांकि दिग्गज स्पिनर के फैसले का सम्मान करते हुए तमाम क्रिकेटर्स और अन्य हस्तियों ने अश्विन के शानदार क्रिकेट कैरियर पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं. अब पाकिस्तान के वर्तमान ओपनर बल्लेबाज बाबर आजम ने भी पोस्ट किया है.
बाबर आजम ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की हैं. उन्होंने अश्विन को टैग करते हुए बधाई दी. उन्होंने लिखा कि शानदार कैरियर के लिए बहुत बधाई अश्विन.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय द. अफ्रीका के दौरे पर है. इस टूर पर दोनों टीमों के बीच तीन टी20, तीन ओडीआई और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. तीन टी20 मैचों की सीरीज द. अफ्रीका ने 2-0 से जीती. जबकि अब तक संपन्न दो ओडीआई में वापसी करते हुए पाकिस्तान ने जीत दर्ज की. लेकिन बाबर आजम के लिए यह सीरीज काफी निराश करने वाली रही है. उनके पास इस सीरीज में टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था, लेकिन वे दो मुकाबलों में केवल 31 रन बना सके. जबकि दो ओडीआई मैचों में उन्होंने 96 रन बनाए हैं. हालांकि कल गुरुवार को हुए मुकाबले उन्होंने 73 रन बनाकर जरूर लय हासिल करने की कोशिश की है.
भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार 18 दिसंबर को संन्यास ले लिया. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 500 से ज्यादा विकेट हासिल किए. लेकिन सीरीज के बीच में संन्यास लेना थोड़ा अचरज भरा रहा. उनके संन्यास के बाद उन्होंने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही रिटायर हो रहे हैं, लेकिन क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. रिटायरमेंट के बाद अश्विन अगले ही दिन भारत लौट आए. हालांकि उनके पिता ने कहा कि अश्विन ने दबाव में संन्यास लिया है. उनका अपमान हुआ है.
पिता ने खरीदी थी मेलबर्न और सिडनी की फ्लाइट टिकट, संन्यास के बाद करा दिया कैंसल
R Ashwin Retirement: पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा, ‘मेरे बेटे का अपमान हुआ’