Saturday, December 21, 2024
HomeReligionकन्यावाले काम में रहें सावधान, वृश्चिकवालों को मिलेगा भाग्य का साथ! पढ़ें...

कन्यावाले काम में रहें सावधान, वृश्चिकवालों को मिलेगा भाग्य का साथ! पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष : आज महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझकर निर्णय ले. विरोधी पक्ष के संबंध से अपने गुप्त नीती का खुलासा न होने दे. सामाजिक क्रियाकलापों के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. घर परिवार में धार्मिक कार्य होने के योग बनेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में व्यक्तियों को व्यापार में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी. आयात निर्यात के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को लाभ होगा. सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को संघर्ष करना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. राजनीति में आपके प्रभावपूर्ण भाषण की सराहना होगी.

वृष : आज व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. रुके कार्य में सफलता मिलेगी. घर अथवा व्यवसाय में किसी कीमती वस्तु के चोरी कर ले जाएंगे. आपको जेल जाना पड़ सकता है. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. नौकरी में अधीनस्थ से सुख सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा. परिवार में दुख का वातावरण बना रहेगा. किसी बौद्धिक कार्यों के संपन्न होने के कारण समाज में आपको मान सम्मान प्राप्त होगा. सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के व्यवसाय में जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी.आर्थिक पक्ष कुछ कमजोर रहेगा. अध्ययन अध्यापन कार्य से जुड़े लोगों को धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. प्रेम संबंधों में उपहार का आदान-प्रदान होगा.

मिथुन : आज शत्रु अथवा विरोधी आप पर जीत दर्ज करेंगे. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. ऋण लेने के प्रयास सफल होंगे. व्यापार में आय अच्छी होगी. किसी राजनीतिक व्यक्ति का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा दूर होगी. किसी सामाजिक अथवा राजनीतिक अभियान का नेतृत्व करने का अवसर आपको मिलेगा. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. परिवार में किसी नए अतिथि के आगमन के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. लोगों को कोई महत्वपूर्ण सफलता अथवा सम्मान मिलेगा.

Nakshatra in Astrology: इन नक्षत्र में जन्मे बच्चों के पिता न देखें 27 दिन तक बेबी का मुंह, जानें वजह और उपाय

कर्क : कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. व्यापार एक उन्नति के साथ धन लाभ होगा. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. रोजगार की तलाश पूरी होगी. विवाह संबंधी कार्य में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. सामाजिक कार्य में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे. उद्योग धंधे में विस्तार की योजना सफल होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य का नेतृत्व करने का अवसर आपको प्राप्त होगा. घर से दूर जाना पड़ेगा. राजनीति में आपके कुशल प्रबंधन की सराहना होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में आपके पक्ष में आएगा. सफल होंगे. किसी दूर देश के प्रियजन का आगमन होगा.

सिंह : आज मुकदमे में पराजय का मुंह देखना पड़ेगा. मुकदमे की पैरवी ठीक से करें. कोई व्यापारिक झगड़ा गंभीर रूप ले सकता है. आप अपने क्रोध में नियंत्रण रखें. किसी लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने से परहेज करें. अन्यथा यात्रा में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. किसी व्यापारिक योजना में कोई गुप्त शत्रु अथवा विरोधी विघ्न खड़ा कर सकते हैं. राजनीति में यकायक कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. जीवन साथी से गुप्त धन प्राप्त हो सकता है. नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ पदोन्नति हो सकती है. कोई कीमती वस्तु आभूषण चोरी होने की संभावना है.

कन्या : आज कुछ उतार-चढ़ाव युक्त समय रहेगा. नौकरी में अधीनस्थ कोई षड्यंत्र रच सकता है. सजग एवं सावधान रहें. परिस्तिथियां कुछ प्रतिकूल रहेगी. आप अपने बलबूते पर महत्वपूर्ण कार्य को करने और कार्य क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करें. इष्ट मित्रों के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. यात्रा पर जाने से पूर्व आप वर्तमान परिस्थितियों का आकलन अवश्य करें. अत्यधिक ऊंचे स्थान पर जाना घातक सिद्ध हो सकता है. व्यापार में पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. कृषि कार्यों में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. नए लोगों से मित्रता करने में जल्दबाजी न करें.

तुला : आज पिता से अपेक्षित सहयोग मिलेगा. नौकरी में मनचाहे स्थान पर पदोन्नति होगी. नौकरी के लिए दिए गए साक्षात्कार एवं परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. व्यापारिक योजना सफल होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. किसी राजनीतिक अभियान की कमान आपको मिल सकती है. इसे राजनीति में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य करने हेतु मिल सकता है. व्यापार में अपने बौद्धिक कौशल से उन्नति के साथ लाभ प्राप्त करेंगे. पशुपालन कार्य से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को बौद्धिक क्षमता का विरोधी भी लोहा मान जाएंगे. आप पुराने घर को छोड़कर नवीन घर में जा सकते हैं.

वृश्चिक : आज आपका भाग्य साथ देगा. आपको जिस कार्य के सफल होने का जरा सा भी आभास नहीं होगा वह कार्य पूर्ण हो जाएगा. जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. मजदूर वर्ग को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी. व्यापार में किसी वरिष्ठ परिजन का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. किसी कीमती वस्तु खरीदने से घर परिवार में वातावरण सुखद बनेगा. किसी विशिष्ट व्यक्ति का मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. राजनीति में महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. उद्योग धंधे में नए सहयोगी बनेंगे. किसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. अकारण तनाव हो सकता है.

धनु : आज कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. किसी बने बनाए महत्वपूर्ण कार्य में अकारण विघ्न आ सकता है. आप किसी अज्ञात भय से ओत प्रोत रहेंगे. कार्य क्षेत्र में कार्य की अधिकता के कारण परेशान हो सकते हैं. आपको अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा. आलस्य से बचें. मन में सकारात्मकता को बढ़ाए. शारीरिक अक्षमता को दूर करें. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी राजनीतिक अभियान की कमान आपको मिल सकती है. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. आपकी भोग विलास की वृत्ति आपको गलत आचरण करने पर मजबूर करेगी. आपको इसी दिशा में विशेष सावधानी बरतनी होगी. कोई कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है.

Vastu Purush Devta: ⁠कैसे हुआ वास्तु पुरुष का जन्म? वास्तु अनुसार ही क्यों होना चाहिए घर? जानिए विस्तार से

मकर : आज आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा. नए व्यापार की शुरुआत अच्छी रहेगी. नौकरी में कार्य करने की शैली चर्चा का विषय बनेगी. विद्यार्थी वर्ग को विद्या अध्ययन में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलेगी. राजनीति में कोई बड़ी भूमिका निभाने को मिल सकती है. उद्योग धंधे में आ रही समस्या का समाधान होगा. किसी परिजन के सहयोग से समस्या का समाधान होगा. सामाजिक धार्मिक कार्य में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने कार्य पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. भूमि ,भवन ,वाहन आदि खरीदने की अभिलाषा पूर्ण होगी. शासन सत्ता से लाभ होगा. निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा. व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी.

कुंभ :आज का दिन आपके लिए सामान्यतः लाभ एवं उन्नति कारक रहेगा. दिन के पूर्वाद्ध में स्थित में सकारात्मक रहेगी. दिन के उत्तरार्ध में स्थिति संतोषजनक होने की संभावना है. संयम रखें. वाद विवाद आदि में ना पड़े. मान सम्मान कम हो सकता है. इष्ट मित्रों के साथ अधिक सकारात्मक व्यवहार रहेगा. कार्य क्षेत्र में संयम युक्त व्यवहार से कार्य बनेंगे. अध्ययन की दृष्टि से आज का दिन विद्यार्थियों के लिए शुभ रहेगा. शत्रु पक्ष की ओर से संभव सावधानी रखें. वे आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं. धार्मिक पूजा, पाठ आदि कार्य में रुचि अधिक रहेगी.

मीन : आज आपकी मधुर वाणी एवं सादगी पूर्ण व्यवहार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. राजनीति में प्रभावशाली भाषण के लिए आपको उच्च पदस्थ लोगों से सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने से आपके मनोबल एवं साहस में वृद्धि होगी. उच्च अधिकारियों से दिशा निर्देश पा कर किसी कार्य को करने में सफलता प्राप्त करेंगे. जिससे कार्य क्षेत्र में चारों तरफ आपकी प्रशंसा एवं सराहना होगी. व्यापार के संबंध में आपको यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा. नवीन व्यापार को शुरू कर सकते हैं. निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होगी. कारागार में बंद लोगों को कारागार से मुक्ति मिलेगी.

Tags: Horoscope, Horoscope Today


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular