Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentVanvaas Movie Review: अनिल शर्मा की फिल्म वनवास देख आ जाएगी घर...

Vanvaas Movie Review: अनिल शर्मा की फिल्म वनवास देख आ जाएगी घर की याद, परिवार से जुड़ी यादें होगी ताजा

फिल्म- वनवास
निर्देशक- अनिल शर्मा
कलाकार- नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और अन्य
रेटिंग-3.5

Vanvaas Movie Review: अनिल शर्मा की फिल्म वनवास ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म पारिवारिक रिश्तों की एक दिल छू लेने वाली कहानी है. यह फिल्म बड़ी ही खूबसूरती से रिश्तों की भावनात्मक पेचीदगियों को दिखाती है. साथ ही एकता और समझदारी का मजबूत संदेश देती है.

अनिल शर्मा ने खूबसूरती से बुनी है फिल्म की कहानी

अनिल शर्मा ने फिल्म वनवास की कहानी में ह्यूमर, टकराव और माफी को बहुत ही खूबसूरती से पिरोया है. कहानी के केंद्र में नाना पाटेकर हैं, जिन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. नाना पाटेकर ने घर के मुखिया का किरदार निभाया है, जो बदलते रिश्तों की चुनौती से जूझ रहा है. उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की है, जो आपके दिल को छू जाएगी. वहीं, उत्कर्ष शर्मा ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचा है.

भावनाओं पर फोकस करती है फिल्म वनवास

वनवास भावनाओं पर फोकस करता है और कहानी दर्शकों से गहराई से जुड़ती है. फिल्म हर मुस्कान और आंसू को असली महसूस कराती है. अनिल शर्मा का डायरेक्शन इन पलों में जान डाल देता है, जो आपको कहानी से बांधकर रखेगा. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी परिवार के माहौल को खूबसूरती से दिखाती है. बैकग्राउंड म्यूजिक पूरी तरह से फिल्म की कहानी से मैत खाता है. सेकंड हाफ की स्पीड जहां कुछ सीन थोड़े लंबे लगते हैं, वह थोड़े बेहतर हो सकते थे. अगर इसे छोड़ दें तो ये एक बेहतरीन फिल्म है.

वनवास हमारे जीवन का आईना है

वनवास सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये हमारे जीवन का आईना है, जो हमें इंसानी रिश्तों की नाजुकता और ताकत दिखाती है. इस दिल को छू लेने वाली फिल्म को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ देखें. इस फिल्म से सिखी हुई बातें फिल्म खत्म होने के बाद भी सभी के दिलों में बनीं रहने वाली है.

Also Read- Vanvaas Movie Review: गदर के तारा सिंह के बेटे जीते की कहानी देख फैंस के छलके आंसू, यूजर्स बोले- रोंगटे खड़े हो गए

Also Read- Pushpa 2 Success: पुष्पा 2 की ऐतिहासिक सफलता पर गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सुनामी आ गई


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular