Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentUI Movie Twitter Review: साइंस फिक्शन फिल्म यूआई को देख हिल जाएगा...

UI Movie Twitter Review: साइंस फिक्शन फिल्म यूआई को देख हिल जाएगा दिमाग, देखने से पहले जान लें क्या कह रही पब्लिक

UI Movie Twitter Review: साउथ एक्टर उपेन्द्र राव की ओर से निर्देशित फिल्म यूआई आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म में उपेन्द्र ने ही लीड रोल निभाया है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी समय से चर्चा चल रही थी. यूआई एक भविष्य की फिल्म है जो ग्लोबल वार्मिंग के विनाशकारी प्रभावों के बारे में बताता और साथ में एक मैसेज भी देता है. एक्स पर रिव्यूज आने लगे हैं. अगर आप अपने परिवार के साथ इस साई-फाई एक्शन थ्रिलर को देखना का प्लान कर रहे तो, जान लें यूजर्स इसके बारे में क्या कह रहे.

कन्नड़ फिल्म यूआई का रिव्यू

कन्नड़ फिल्म यूआई का रिव्यू करते हुए एक्स पर एक यूजर ने लिखा, इंटरवल ट्विस्ट बहुत बढ़िया था रॉक इट उपेन्द्र सर माइंड गेम स्टार्ट. हर एक किरदार शानदार है, पहला भाग बहुत अच्छा अंत है, दूसरे भाग का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, यूआई कोई फिल्म नहीं है. यह इंसानों का विचार है. हर चीज को डिकोड करने के लिए उच्च स्तरीय यूनिवर्सल इंटेलिजेंस की जरूरत होती है. एक यूजर ने लिखा, क्या अविश्वसनीय फिल्म है, सर! बिल्कुल अद्भुत! एक रोमांचकारी उत्कृष्ट कृति!

जानें फिल्म यूआई का क्या है रनटाइम

फिल्म यूआई में उपेन्द्र के अलावा सनी लियोनी, रेशमा नानैया, मुरली शर्मा, साधु कोकिला, मुरली शर्मा, इंद्रजीत लंकेश भी शामिल हैं. फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 12 मिनट है. यह फिल्म काल्पनिक दुनिया पर सेट की गई है. कहानी के सेंटर में एक पावरफुल राजा है जो छोटे से शहर पर राज करता है और उसके निवासियों पर नियंत्रण रखता है. जिसके बाद एक असाधारण व्यक्ति की एंट्री होती है, जिसके बाद कहानी में नया ट्विस्ट आता है. फिल्म का म्यूजिक अजनीश बी लोकनाथ ने दिया है. नौ साल के बाद उपेंद्र ने यूआई के साथ निर्देशन की कुर्सी पर लौटे हैं. इससे पहले उन्होंने उप्पी 2 नाम की फिल्म बनाई थी.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular