Saturday, December 21, 2024
HomeReligionइंटरव्यू में पाना है सफलता? तो अपने पॉकेट में डालें 1 खास...

इंटरव्यू में पाना है सफलता? तो अपने पॉकेट में डालें 1 खास चीज, समझ लें नौकरी पक्की!

हाइलाइट्स

गणेश जी की आराधना हर शुभ काम से पहले की जाती है. इंटरव्यू में जाने से पहले कुछ उपाय कर सकते हैं.

Vastu Tips For Interview: वास्तु शास्त्र में कई नियम और उपाय बताए जाते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में घटने वाली कई चीजों को पॉजिटिव कर सकते हैं. जिस तरह वास्तु शास्त्र में घर और घर में रखे सामान के लिए वास्तु टिप्स होते हैं उसी प्रकार इंटरव्यू में सफलता प्राप्त हो इसके लिए भी वास्तु के कुछ उपाय बताए जाते हैं. जी हां, कई बार अनेकों प्रयासों और अच्छे क्वालिफिकेशन के बाद भी लोगों को मनचाही नौकरी नहीं मिल पाती है. जिससे की लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र में इंटरव्यू पर जाने से पहले के कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें कर लेने से इंटरव्यू में पॉजिटिव परिणाम मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है. तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से किन उपायों को करना शुभ रहेगा.

1. करें गणेश जी की आराधना
हिंदू धर्म के अनुसार गणेश जी की आराधना हर शुभ काम से पहले की जाती है. इसी तरह वास्तु के अनुसार अगर आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो पहले गणेश जी का आराधना करें और उन्हें सुपारी और प्रसाद के रुप में मोदक का भोग लगाकर घर से जाएं. यह उपाय बहुत कारगार माना जाता है.

यह भी पढ़ें – Maha Kumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यों होता है महाकुंभ? क्या है इसके पीछे की पौराणिक कथा, जानें महत्व

2. घर से निकलते समय रखें ये पैर
जब आप इंटरव्यू के लिए घर से निकल रहे हैं तो ऐसे में पहले अपना दायां पैर आगे रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है. इसके साथ ही आपके इंटरव्यू में सफलता मिलने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं.

3. अपनी पॉकेट में डाल लें ये चीज
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो ऐसे में आप पहले अपनी पॉकेट में पीले रंग का कोई रुमाल या फिर पीले रंग का कोई छोटा सा कपड़ा डाल लें. ऐसा करने से आपको इंटरव्यू में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.

यह भी पढ़ें – आसमान की बुलंदियों को छुएगा मेष राशि वालों का करियर, 4 राशि के जातकों की नए साल में बल्ले-बल्ले, जानें कौन हैं लकी?

4. पर्स में रखें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो जाने से पहले या तो पर्स में चावल के कुछ दाने डाल लें या फिर गोमती चक्र डाल लें. ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular