Thursday, December 19, 2024
HomeReligionमेषवाले आर्थिक मामलों में रहें सावधान! धनुवालों का होगा वाद-विवाद, जानें दैनिक...

मेषवाले आर्थिक मामलों में रहें सावधान! धनुवालों का होगा वाद-विवाद, जानें दैनिक राशिफल

मेष : आज आर्थिक लेनदेन में अधिक सावधानी रखें. अधिक धन खर्च हो सकता है. अपने परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही पूंजी निवेश के संबंध में अंतिम निर्णय लें. आर्थिक मामलों में पुनरावलोकन करके नीति निर्धारण करें. किसी के बहकावे में न आए. अपनी बुद्धि विवेक से उचित समय में उचित निर्णय लेने का प्रयास करें. जो कि आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

वृषभ : आज आपकी जमा पूंजी व्यर्थ कार्यों पर अत्यधिक व्यय होगी. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. संतान की फिजूल खर्ची परिवार में कलह का कारण बनेगी. घर या व्यावसायिक स्थल की साज सज्जा पर अत्यधिक धन खर्च होगा. पिता, परिजको से अपेक्षित धन न मिलने से मन खिन्न रहेगा. प्रेम संबंधों में भोग विलास पर धन अधिक खर्च करने से पहले सोच विचार अवश्य करें.

मिथुन : आज संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में सावधानी बरतें. इस संबंध में जल्दबाजी में बड़ा निर्णय न लें. व्यापार में लाभ एवं उन्नति के योग बनेंगे. आजीविका नौकरी के क्षेत्र में संलग्न लोगों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा. अनावश्यक धन खर्च होने की संभावना है. आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी.

Neelam Gemstone Benefits: फकीर को भी करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है यह रत्न! जानें इसे पहनने के फायदे

कर्क : आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. प्रेम प्रसंग में धन एवं कीमती उपहार प्राप्त होने के योग बनेंगे. शेयर, लॉटरी, सट्टा आदि से धन लाभ होगा. व्यापार में पिता से सहयोग लाभकारी सिद्ध होगा. राजनीति में लाभ का पद प्राप्त होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा. भूमि ,वाहन आदि के क्रय विक्रय से लाभ होगा.

सिंह : आज व्यापार में अकारण विभिन्न बाधा आने से आय कम होगी. धन संपत्ति में कमी आएगी. आर्थिक स्थिति चिंतनीय रहेगी. किसी व्यापारिक मित्र के द्वारा सहयोग न मिलने से व्यापार पर उसका असर पड़ेगा. धन का अभाव कार्यो के पूर्ण होने में बाधक बनेगा. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें.

कन्या : आज आपकी विलास का पूर्ण जीवन शैली जमा पूंजी खर्च करावेगी. परिवार में आपकी फिजूल खर्ची के कारण वाद विवाद हो सकता है. पैतृक धन संपत्ति के मुकदमे में दोषी होने से आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा. नौकरी में अधीनस्थ के कारण आपको अपमानित होना पड़ेगा. महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां से वंचित होने से आय कम हो जाएगी.

तुला : आज लेनदेन में सावधानी बरतें अन्यथा लाभ से वंचित हो सकते है. व्यापार में मित्रों एवं परिजनों से विशेष सहयोग एवं सानिध्य मिलने से आय अच्छी होने के संकेत है एवं मान सम्मान भी मिलेगा.राजनीति में की गई मेहनत लाभकारी सिद्ध होगी. धन एवं संपत्ति में वृद्धि होगी. अनावश्यक खर्चों से बचें.

वृश्चिक : आज आर्थिक मामलों में अधिक समझौता वाली नीति से परहेज करें. पैतृक धन संपत्ति के संबंध में पारिवारिक जनों के साथ वार्ता हो सकती है. आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय ले. जल्दबाजी में पूंजी निवेश न करें. संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए भाग दौड़ करनी पड़ेगी. कार्य बनने की कुछ संभावना हो सकती है. भूमि के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. माता से धन एवं उपहार मिलेंगे.

धनु : आज धन संपत्ति को लेकर कुछ वाद विवाद हो सकता है. आप इतना ख्याल रखें की वाद विवाद झगड़े का रूप न ले. अन्यथा बड़ी धन हानि हो सकती है. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास ना काफी सिद्ध होंगे. भूमि, भवन, वाहन आदि संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधित कार्य में भाग दौड़ करनी पड़ेगी. सोच समझ कर संबंध में अंतिम निर्णय ले. यानी की कमी का आभास होगा. अनावश्यक खर्चों से बचें. कर्ज के लिए किए जा रहे प्रयास सफल होंगे.

कुंडली में खराब हैं ये ग्रह, तो खराब हो सकती है आपकी आंखें, होंगे इससे जुड़े रोग, जानें ज्योतिष उपाय

मकर : आज आर्थिक मामलों में धीरे-धीरे सुधार होगा. नवीन आय स्त्रोतों के बनने से आर्थिक स्थिति में मजबूत आएगी. पुराना वाहन बेचकर आप नया वाहन खरीदने की योजना पर विचार करेंगे. व्यापार में मित्रों एवं परिजनों के सहयोग से बड़ा धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. पारिवारिक खर्च खर्चे बड़े चढ़े रहेंगे. नौकरी में आपका मालिक आपका वेतन बढ़ाने का शुभ समाचार सुना सकते हैं. आर्थिक क्षेत्र में पूंजी निवेश लाभकारी सिद्ध होगा. धन एवं संपत्ति में वृद्धि होगी.

कुंभ : आज आर्थिक क्षेत्र में लाभ की स्थिति बनेगी. किसी व्यापारिक योजना की पूर्ति हेतु आर्थिक मदद मिलेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन के लेनदेन में सावधानी अपेक्षित है. किसी पुराने संपत्ति विवाद के हल होने के योग हैं. इससे आपको धन संपत्ति प्राप्त होगी. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के हस्तक्षेप से दूर होगी.

मीन : आज पैतृक धन संपत्ति के संबंध में पारिवारिक जनों के साथ वार्ता हो सकती है. आर्थिक क्षेत्र में आ रही बाधाएं कम होगी. आय के नए स्रोत तलाशने का प्रयास करें. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि होने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. भूमि ,भवन ,वाहन आदि खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी. व्यर्थ खर्चों पर अंकुश लगाए. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार प्राप्त होने के योग हैं.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular