Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentBigg Boss 18 New PROMO: दिग्विजय राठी पर फिर चढ़ा रजत दलाल...

Bigg Boss 18 New PROMO: दिग्विजय राठी पर फिर चढ़ा रजत दलाल का पारा, क्या अब बदल जाएगा घर का गेम सारा?

Bigg Boss 18 New PROMO: कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ जैसे-जैसे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे काफी मजेदार बनता जा रहा है. घरवालों के गेम खेलने के अंदाज में भी काफी बदलाव नजर आ रहा है. शो के पिछले एपिसोड में देखने को मिला कि कैसे पत्नी के समझाने के बाद विवियन एक अलग फॉर्म में दिखाई दिए हैं. साथ ही उन्होंने नॉमिनेशन टास्क में अपने दोस्तों शिल्पा और करणवीर को नॉमिनेट भी कर दिया था. अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें टाइम गॉड टास्क के दौरान दिग्विजय राठी और रजत दलाल के बीच तकरार देखने को मिली है.

यहां देखें बिग बॉस का नया प्रोमो-

टाइम गॉड टास्क में रजत-दिग्विजय की तकरार

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो की शुरुआत में बिग बॉस यह ऐलान करते हैं कि ‘जिस भी सदस्य की टोकरी में सबसे ज्यादा फल होंगे, वह सदस्य घर का नया टाइम गॉड बन जायेगा.’ इसके बाद सभी घरवाले फल इकट्ठा करने में जुट जाते हैं. प्रोमो में आगे विवियन फल को छुपाते हुए और करणवीर उनसे फ्रूट्स मांगते हुए दिखाई देते हैं. विवियन करणवीर से कहते हैं कि ‘जो छल करता है, उसके नसीब में फल नहीं होता है.’ इसके बाद शिल्पा विवियन को तंज कस्ते हुए कहती हैं कि ‘जो समीकरण करता है, सिर्फ उसके नसीब में फल होता है.’

दिग्विजय और रजत दलाल की लड़ाई

प्रोमो में आगे करणवीर और दिग्विजय विवियन से जबरदस्ती फ्रूट्स को छीनते हैं और रजत उन्हें रोकते हुए नजर आते हैं. इसके बाद ईशा दिग्विजय से फ्रूट्स को लेने की कोशिश करती है और इस बीच वह दिग्विजय को धक्का भी दे देती हैं. इसपर दिग्विजय को गुस्सा आ जाता है और वह रजत से कहते हैं कि उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है कि कौन धक्का दे रहा है. उनके जवाब में रजत कहते हैं कि ‘मैं संचालक हूं और मैं डिसक्वालिफाई कर दूंगा.’ इसके बाद दिग्विजय और रजत दलाल में लड़ाई हो जाती है और दोनों शो में एक दूसरे को धमिकयां देते हुए नजर आते हैं.

अब ऐसे में यह देखना काफी दिलचप्स होगा कि उनकी इस लड़ाई का गेम पर क्या असर होता है और टाइम गॉड की रेस में कौन आगे निकलता है.

Also Read: Bigg Boss 18: करण वीक मेहरा और विवियन डीसेना को हराकर ये हसीना बनी नई टाइम गॉड, मिला ये स्पेशल पावर



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular