Wednesday, December 18, 2024
HomeEntertainmentVijay Sethupathi ने Kanguva और The GOAT के फ्लॉप होने पर तोड़ी...

Vijay Sethupathi ने Kanguva और The GOAT के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई फिल्म रिलीज…

Vijay Sethupathi On The GOAT And Kanguva Failure: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. एक्टर इसी सिलसिले में हैदराबाद पहुंचे थे. जहां उनसे सूर्या की कंगुवा और थलपति विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल द टाइम के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में सवाल किया गया. दरअसल कंगुवा को दर्शकों से ठंडा रिसपांस मिला और मूवी फ्लॉप हुई. इधर द गोट भी उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई.

कंगुवा और द गोट के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने पर क्या बोले विजय सेतुपति

द ग्रेट आंध्रा के साथ हुए इंटरव्यू में विजय सेतुपति से तमिल पैन-इंडिया फिल्मों, खासकर तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर मिली असफलताओं के बारे में पूछा गया. एक्टर ने पहले तो कहा कि वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए हैं, तो उनसे दूसरी बातें नहीं करनी चाहिए. हालांकि बाद में उन्होंने कहा, “चाहे किसी भी भाषा की कोई भी फिल्म हो, अगर स्क्रिप्ट अच्छी है, तो लोग उसे देखेंगे. यह सिर्फ तमिल में नहीं है, यह हर जगह है.” विजय ने आगे कहा, ”चाहे फिल्म हिट हो या फ्लॉप, मेकर्स इस उम्मीद से मूवीज बनाते हैं कि वे सफल होंगी. अब भी हम कोई फिल्म रिलीज करने से पहले उसे लोगों को दिखाते हैं. यहां तक ​​कि मेरी फ्लॉप फिल्में भी रिलीज से पहले दर्शकों को दिखाई जाती हैं.”

विदुथलाई पार्ट 2 की रिलीज पर क्या बोले विजय सेतुपति

सेतुपति से विदुथलाई पार्ट 2 को लेकर भी सवाल पूछा गया. इस पर एक्टर ने कहा, “यह फिल्म ज्वलंत विषयों को उजागर करने के बारे में नहीं है. यह लोगों और उनके जीवन की कहानियां बताने के बारे में है. फिल्म तारीफ बटोरने या अच्छा नाम कमाने के लिए नहीं बनाई गई है. मुझे इस प्रोजेक्ट पर काम करने पर गर्व है. यह कहानी 70 के दशक पर आधारित है, लेकिन समाज में ये मुद्दे आज भी कायम हैं. मूवी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also Read- The GOAT OTT Release: तलपति विजय की फिल्म इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट

Also Read- Kanguva OTT Release: थिएटर में फ्लॉप होने के बाद OTT पर क्यों झेलनी पड़ रही है मेकर्स को दर्शकों की नाराजगी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular