इस साल की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर सोमवार के दिन है. सोमवती अमावस्या पर सबसे पहले प्रात:काल में किसी पवित्र नदी में स्नान करते हैं. उसके बाद पितरों के लिए तर्पण करते हैं, जिससे नाराज पितर खुश होते हैं. फिर अपनी क्षमता के अनुसार दान देते हैं. इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और पितरों की पूजा का विधान है. इस दिन स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. सोमवती अमावस्या के दिन आप दान करके सुख, सौभाग्य की प्राप्ति कर सकते हैं और आपके पितर भी प्रसन्न हो जाएंगे. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि सोमवती अमावस्या के दिन कौन सी 5 वस्तुओं का दान करना उत्तम रहता है?
सोमवती अमावस्या पर दान से चमकेगी किस्मत!
1. अन्न दान: सोमवती अमावस्या के दिन आप स्नान के बाद अन्न का दान करें. अन्न का दान करने से आपके पितर खुश होंगे और तृप्त होकर आपको आशीर्वाद देंगे. अन्न में आप जौ, चावल, गेहूं, तिल आदि का दान कर सकते हैं. सोमवती अमावस्या के अवसर पर आप घर पर सात्विक भोजन बनाएं. उसके से कुछ अंश निकालकर गाय, कौआ, कुत्ता आदि को खिला दें. ब्राह्मण को भोजन कराएं. इससे आपके नाराज पितर खुश होंगे. पितृ दोष से मुक्ति पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सोमवती अमावस्या पर इन 5 जगहों पर जलाएं दीपक, पितर और माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, जानें मुहूर्त
2. वस्त्र दान: सोमवती अमावस्या पर देवों की कृपा पाने के लिए आपको वस्त्रों का दान करना चाहिए. इस दिन स्नान के बाद लाल, पीले, हरे रंग के सिले हुए वस्त्रों का दान करें. पितरों की कृपा प्राप्ति के लिए सफेद रंग के बिना सिला हुआ वस्त्र दान करें.
3. ग्रह दान: सोमवती अमावस्या का संबंध चंद्रमा से है. ऐसे में आप इस दिन चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं का दान करें. सोमवती अमावस्या पर सफेद वस्त्र, चावल, दही, चांदी, मोती, मिश्री, खीर आदि का दान कर सकते हैं. इससे कुंडली में व्याप्त चंद्र दोष दूर होगा.
4. गाय दान: आपके परिवार में किसी का हाल ही में निधन या अकाल मृत्यु हुई है तो आप सोमवती अमावस्या पर गाय का दान करें. गरुड़ पुराण के अनुसार, गाय का दान करने से आत्मा को वैतरणी नदी पार करने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें: सोमवती अमावस्या पर करें ये 2 उपाय, पितर हो जाएंगे प्रसन्न, भरपूर मिलेगा आशीर्वाद, मिटेंगे सब दुख!
5. धार्मिक पुस्तक का दान: सोमवती अमावस्या के अवसर पर आप चाहें तो धार्मिक पुस्तक जैसे गीता, गरुड़ पुराण आदि का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से व्यक्ति ऋषि ऋण से मुक्ति पा जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तीन ऋण माने गए हैं, पितृ ऋण, देव ऋण और ऋषि ऋण. इन तीनों से मुक्ति पाने के लिए आप वस्त्र और अन्न का दान कर सकते हैं. इससे आपको लाभ होगा.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Religion
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 10:40 IST