Wednesday, December 18, 2024
HomeSportsIND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की टिप्पणी को Google ने भुनाया, दिया...

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की टिप्पणी को Google ने भुनाया, दिया मजेदार जवाब

IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह की एक टिप्पणी ‘आपको गूगल करना चाहिए’ को सर्च इंजन में शानदार ढंग से भुनाया है. गूगल ने सोशल मीडिया पर बुमराह के वीडियो को पोस्ट करते हुए मजेदार जवाब दिया है. सोमवार को ब्रिसबेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद जसप्रीत बुमराह अपने सबसे मजाकिया अंदाज में दिखे. उनसे भारत की बल्लेबाजी के बारे में एक मुश्किल सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने शानदार ढंग से जवाब दिया.

IND vs AUS: बुमराह ने बंद कर दी थी रिपोर्टर की बोलती

रिपोर्टर ने जसप्रीत बुमराह से कहा, “हाय, जसप्रीत. बल्लेबाजी के बारे में आपका क्या आकलन है, हालांकि आप इस सवाल का जवाब देने के लिए सबसे उचित व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन गाबा की परिस्थितियों को देखते हुए टीम की स्थिति के बारे में आप क्या सोचते हैं?” बुमराह ने जवाब दिया, “यह एक दिलचस्प सवाल है. लेकिन, आप मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं. आपको गूगल का इस्तेमाल करके देखना चाहिए कि टेस्ट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं.”

IND vs AUS: ‘आपको गूगल करना चाहिए’, जसप्रीत बुमराह ने कर दी रिपोर्टर की बोलती बंद

IND vs AUS: फ्लावर नहीं फायर है जस्सी! बुमराह ने जड़ा तूफानी सिक्सर, Google करते नजर आए पैट कमिंस

IND vs AUS: गूगल ने बुमराह के लिए कही यह बात

बुमराह ने 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए थे. अब, गूगल इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट के साथ इसका जवाब दिया है. बुमराह की टिप्पणी के वीडियो के साथ गूगल ने लिखा, “मैं केवल जस्सी भाई (जसप्रीत) पर विश्वास करता हूं.” मैच की बात करें तो भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने भारत को उस संकट से उबारा.

IND vs AUS: भारत, ऑस्ट्रेलिया से 195 रन पीछे

बुमराह ने चौथे दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने पर्थ में जो टेस्ट मैच खेला था, उसमें विकेट अलग था. एडिलेड की गुलाबी गेंद अलग थी. विकेट अलग तरह से व्यवहार कर रहा था. गेंद अलग तरह से व्यवहार कर रही थी और यहां यह थोड़ा अलग है क्योंकि विकेट समतल है और रन-अप कम है. भारत में हम इसके आदी नहीं हैं. हम राज्य स्तर के मैदानों के आदी हैं. इसलिए यह एक दिलचस्प चुनौती है.” भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 195 रन पीछे है और केवल एक विकेट शेष है.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular