अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु एवं केतु 9 ग्रह हैं. ये सभी ग्रह अपनी गति के अनुसार समय-समय पर राशियां बदलते हैं. इस प्रकार एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करने को गोचर कहा जाता है. ग्रहों के गोचर करने का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है. जिसका व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष गणना के अनुसार आने वाले साल 2025 में शनि देव अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शनि का राशि परिवर्तन अगले साल 29 मार्च को होगा. वहीं 29 मार्च को साल 2025 का सूर्य ग्रहण लगेगा हालांकि यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसी वजह से भारत में सूर्य ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण और शनि गोचर एक ही दिन हैं. सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2. 21 बजे से शाम 6 . 14 बजे तक रहेगा. हालांकि यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. 29 मार्च की रात में शनि मीन राशि में गोचर करेंगे. इसके अलावा इस दिन चैत्र माह की अमावस्या तिथि भी है. ऐसी स्थिति में यह दुर्लभ संयोग 12 राशि के जातकों पर अपना सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालेगा. जिसमें 3 राशि के जातकों को काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद खास रहेगा. जातकों को सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, व्यापार में वृद्धि होगी . रुका हुआ धन वापस मिलेगा, विदेश यात्रा का योग बन सकता है. इस दौरान आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
मकर राशि : मकर राशि के जातकों के लिए शनि का राशि परिवर्तन बेहद खास रहेगा, कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता हासिल होगी, रुका हुआ काम पूरा होगा, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए ये अद्भुत संयोग आर्थिक लाभ लेकर आ रहा है. इस दौरान जातकों की आमदनी में वृद्धि होगी. आप नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. विदेश यात्रा का योग बन सकता है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होगी. रुका हुआ कार्य पूरा होगा.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Horoscope, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 13:48 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.