Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentसोनाक्षी सिन्हा की परवरिश का मुकेश खन्ना ने उड़ाया मजाक, तो भड़की...

सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश का मुकेश खन्ना ने उड़ाया मजाक, तो भड़की दबंग गर्ल, बोलीं- अगर भगवान राम…

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में आ जाते हैं. कुछ साल पहले मुकेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को केबीसी 11 में भगवान हनुमान से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं आने पर उन्हें काफी ट्रोल किया था. इस मामले को लेकर एक बार फिर से एक्टर ने एक सिद्धार्थ कन्नन संग इंटरव्यू में सोनाक्षी के पिता और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी बेटी को रामायण के बारे में ना सिखाने के लिए जिम्मेदार ठहराया. इसपर दबंग गर्ल ने मुकेश खन्ना को मुंह तोड़ जवाब दिया.

सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को दिया करारा जवाब

मुकेश खन्ना की बातों पर सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें करारा जवाब देते हुए अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, डियर सर, मुकेश खन्ना जी, मैंने हाल ही एक बयान पढ़ा था कि जिसमें आपने कहा गया था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने एक शो में रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया. इस शो का हिस्सा मैं कई साल पहले हुई थी. आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर मेरे साथ दो और महिलाएं थी और उन्हें भी इसका आंसर नहीं मालूम था. लेकिन आप सिर्फ हर वक्त मेरा नाम लेते रहते हैं.

सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश का मुकेश खन्ना ने उड़ाया मजाक, तो भड़की दबंग गर्ल, बोलीं- अगर भगवान राम… 2

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- अगली बार जब आप मेरी परवरिश…

आगे सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, मैं उस दिन भूल गई थी और ये एक मानवीय प्रवृत्ति है. लेकिन आप भी भगवान राम द्वारा सिखाए गए कुछ सबक को भूल गए हैं- क्षमा करना और भूल जाना. अगर भगवान राम मंथरा- कैकेयी और रावण को भी माफ कर सकते हैं, तो आप मेरी इस छोटी सी बात को भूल ही सकते हैं. मुझे और मेरे परिवार को खबरों में बने रहने के लिए इसी घटना को बार-बार उठाना बंद करें.” अपने पोस्ट के आखिरी में सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, अगली बार जब आप मेरी परवरिश पर कमेंट करें प्लीज याद रखें उन वैल्यूज की वजह से ही मैंने आपसे बहुत अच्छे से बात किया.

मुकेश खन्ना ने क्या कहा था

मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आज की जेनरेशन को शक्तिमान की जरूरत ताकि वह उन्हें गाइज कर सकें. उन्होंने कहा था, लव कुश उनके बंगले का नाम है. उसे पता नहीं था. इसमें सोनाक्षी की कोई गलती नहीं है, ये उसके पिता की गलती है. आपने अपने बच्चों को क्यों नहीं बताया. आपने उन्हें इतना मॉर्डन क्यों बना दिया.

Also Read- Sonakshi Sinha: क्या शादी के 5 महीने बाद प्रेग्नेंट हुई सोनाक्षी सिन्हा, बोलीं- मैं बस…

Also Read- Pushpa 2 Box Office Day 12: पुष्पा 2 की बादशाहत कायम, 12 दिन में ही कमा लिए इतने करोड़, यश की KGF चैप्टर 2 को पछाड़ा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular