Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionShukra Gochar: 05 दिन बाद आसमान में होगी कयामत...शुक्र ग्रह करेंगे नक्षत्र...

Shukra Gochar: 05 दिन बाद आसमान में होगी कयामत…शुक्र ग्रह करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों की होगी मौज!

Shukra Gochar 2024: साल 2024 के अंत में आसमान में एक के बाद एक कई बदलाव हो रहे हैं. ऐसा ग्रहों का राशि और नक्षत्र परिवर्तन के चलते हो रहा है. इसी क्रम में सुखों के कारक शुक्र देव भी अपनी चाल बदलेंगे. ऐसा चमत्कार आज यानी 22 दिसंबर को देखने को मिलेगा. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को भौतिक सुखों का कारक माना गया है. इसलिए कुंडली में शुक्र देव मजबूत रहने पर जातक को कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है. वहीं, शुक्र कमजोर होने से जातक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. शुक्र ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा, लेकिन 3 राशि के जातकों को अधिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं. अब सवाल है कि आखिर शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशि वालों का होगा लाभ? शुक्र ग्रह किस नक्षत्र में करेंगे गोचर? वर्तमान में शुक्र किस नक्षत्र में हैं? इस बारे में News18 को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

किस नक्षत्र में गोचर करेंगे शुक्र देव

ज्योतिष आचार्यों की मानें तो शुक्र देव भानु सप्तमी तिथि यानी 22 दिसंबर को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. इस दिन शुक्र देव श्रवण नक्षत्र से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे. वहीं, इसके 6 दिन बाद यानी 28 दिसंबर को शुक्र देव राशि परिवर्तन करेंगे. शुक्र देव 28 दिसंबर को कुंभ राशि में गोचर करेंगे. आपको बता दूं कि, वर्तमान में शुक्र देव मकर राशि में विराजमान हैं.

शुक्र गोचर से इन 3 राशि के जातकों को लाभ

मकर: ज्योतिषियों की मानें तो धनिष्ठा नक्षत्र के पहले दो चरण में जन्म लेने वाले जातकों की राशि मकर होती है. अतः शुक्र देव के धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करने से मकर राशि के जातकों को लाभ होगा. इस राशि के स्वामी शनिदेव हैं. अतः कर्म क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा. करियर संबंधी परेशानी दूर हो सकती है. कारोबार में तेजी देखने को मिल सकती है. सभी बिगड़े काम बन सकते हैं.

तुला: शुक्र देव का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. अचानक धन का लाभ होगा. नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. किसी को दिया हुआ कर्ज वापस मिल सकता है. स्टूडेंट जातकों को प्रोजेक्ट वर्क में सफलता प्राप्त होगी. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दूर होगी .

कुंभ: शुक्र देव के नक्षत्र परिवर्तन करने से कुंभ राशि के जातकों को भी लाभ होगा. इस नक्षत्र के अंतिम दो चरणों में जन्म लेने वाले जातकों की राशि कुंभ राशि होती है. इस नक्षत्र का स्वामी मंगल देव हैं और आराध्य वसु हैं. अतः मंगल देव की कृपा बरसेगी. उनकी कृपा से करियर और कारोबार को नया आयाम मिलेगा. सभी बिगड़े काम बनेंगे. धन लाभ के योग हैं.

ये भी पढ़ें:  Budh Gochar 2024: आज से 19 दिन के लिए बुध देव होंगे मार्गी, देर रात करेंगे गोचर, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

ये भी पढ़ें:  Maha Kumbh 2025: जिस सांप से हुआ था समुद्र मंथन, यहां है उसका भव्य मंदिर, कुंभ जाएं तो करें दर्शन! वरना अधूरी रह जाएगी यात्रा

Tags: Dharma Aastha, Horoscope, Zodiac Signs


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular