अयोध्या: सनातन धर्म में खरमास का विशेष महत्व होता है. साल में दो बार खरमास का माह लगता है. वैदिक पंचांग के अनुसार जब सूर्य देव अपने गोचर के दौरान धनु और मीन राशि में भ्रमण करते हैं तो खरमास लगता है, जो एक महीने का होता है. सूर्य देव 15 दिसंबर को राशि परिवर्तन कर चुके हैं और खरवास भी शुरू हो चुका है. जिसका समापन 14 जनवरी 2025 को सुबह 9:03 पर होगा. इस दौरान पूजा पाठ करना शुभ माना जाता है, लेकिन कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. धार्मिक दृष्टि से इस बार का खरमास बेहद खास है. क्योंकि इस दौरान बुद्ध और शुक्र देव अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. तो चलिए इस रिपोर्ट को जानते हैं कि खरमास में कब शुक्र और बुद्ध राशि परिवर्तन करने वाले हैं और किन राशि के जातकों की किस्मत खुलने वाली है.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार 28 दिसंबर दिन शनिवार सुबह 11:48 पर शुक्र देव कुंभ राशि में गोचर करेंगे, तो 4 जनवरी दिन शनिवार को दोपहर 12:11 बजे बुद्ध धनु राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. लेकिन तीन राशि ऐसी हैं जिनकी किस्मत बदल सकती है. जिसमें वृषभ, कर्क और वृश्चिक राशि के जातक शामिल हैं.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को अचानक धन का लाभ हो सकता है. छात्रों के लिए सफलता के नए द्वार खुलेंगे. शादीशुदा जातकों की पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद अच्छा रहेगा. पूजा पाठ का पूर्ण फल मिलेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध अनुकूल होंगे. परिवार वालों के बीच प्रेम बढ़ेगा. कारोबारी के काम का विस्तार होगा. साथ ही मुनाफा भी मिलेगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय काफी यादगार रहेगा. छात्रों को पिता के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. लंबे समय से नौकरी कर रहे लोगों को सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में वृद्धि होगी. रुका हुआ धन वापस होगा.
Tags: Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 13:55 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.