Monday, December 16, 2024
HomeSportsIND vs AUS, 3rd Test, 3rd Day: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 445 रन,...

IND vs AUS, 3rd Test, 3rd Day: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 445 रन, बुमराह ने झटके 6 विकेट, तीसरे दिन भारत को लगा दोहरा झटका 

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट गाबा ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाए थे. तीसरे दिन बारिश के कारण मैच थोड़ी देर रोका गया था, लेकिन बारिश रुकने के बाद यह फिर शुरू हो गया. कल के स्कोर 405 रनसे आगे खेलते हुए कंगारू बल्लेबाज केवल 40 रन जोड़ पाए और उसके सभी विकेट आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की पारी 445 रन पर समाप्त हुई. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए.

भारतीय बल्लेबाजों से गाबा के इस मैदान पर अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की जिम्मेदारी होगी. दूसरी पारी में ओपनिंग करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल उतरे. स्टार्क की पहली गेंद पर चौका मारने के बाद यशस्वी जायसवाल फिर एक बार पहले ही ओवर में आउट हो गए. मिशेल स्टार्क की दूसरी ही गेंद पर जायसवाल मिशेल मार्श को कैच थमा बैठे. 

मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे. यशस्वी के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए शुभमन गिल भी नहीं रुक पाए और अगले ओवर में मिचेल मार्श ने डाइव मारते हुए शानदार कैच पकड़ा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular