SMAT: रविवार को मुंबई के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने अपनी टीम की बल्लेबाजी पारी समाप्त होने के बावजूद मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद टीवी अंपायर को अपनी एक बड़ी गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी. टीवी अंपायर केएन अनंथापद्मनाभन ने पारी की अंतिम गेंद पर ऑन-फील्ड अंपायर के वाइड गेंद के फैसले को पलट दिया, जिसके बाद पाटीदार नाराज हो गए. बाद में अंपायर को अपनी गलती का एहसास हुआ और मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा.
SMAT: टीवी अंपायर को पलटना पड़ा फैसला
आखिरी ओवर की आखिरी गेंद को मैदान अंपायर द्वारा वाइड करार दिया गया. यह मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर की गेंद थी. रजत पाटीदार ने इस गेंद को खेलने के लिए ऑफ-स्टंप के बाहर कदम रखा था. टीवी अंपायर ने यह कहते हुए इस फैसले को पलट दिया कि बल्लेबाज गेंद की दिशा में आगे बढ़ गया था. पाटीदार मैदान से बाहर नहीं गए और मैदानी अंपायरों से दोबारा देखने का आग्रह किया. आखिरकार टीवी अंपायर ने दुबारा अपना फैसला पलट दिया.
SMAT: मुंबई ने जीता खिताब, सूर्यकुमार यादव और सूर्यांश शेज ने किया कमाल
Mohammed Shami: बल्ले से शमी का तहलका, कर डाली चौके छक्के की बारिश, देखें वीडियो
SMAT: टीवी अंपायर ने गलती के लिए मांगी माफी
आधिकारिक प्रसारण में अनंथापद्मनाभन को यह कहते हुए सुना गया, “बहुत खेद है, गेंद पॉपिंग क्रीज के बाहर जा गिरी थी. मैंने यह नहीं देखा.” मैच की बात करें तो मुंबई ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर रविवार को मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम कर ली. 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम एक से अधिक बार दबाव में आई. हालांकि अंत में वे 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन तक पहुंच गए.
SMAT: चमके सूर्यकुमार यादव और सूर्यांश शेज
मुंबई को यह बड़ा लक्ष्य कप्तान रजत पाटीदार की नाबाद 81 रन की पारी की बदौलत मिला था. 2022 में पहली बार जीतने के बाद यह मुंबई का दूसरा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब है. मध्य प्रदेश का पहली ट्रॉफी के लिए इंतजार एक और सीजन तक बढ़ गया. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 48 रन और अजिंक्य रहाणे ने 37 रनों की पारी खेली. सूर्यांश ने 15 गेंद पर 36 रन और अथर्व ने 6 गेंद पर 16 रनों की तेज पारी खेल मुंबई को जीत दिला दी.