Monday, December 16, 2024
HomeSportsIND vs AUS: आकाश दीप ने बचा ली बाउंड्री, फिर भी ऑस्ट्रेलिया...

IND vs AUS: आकाश दीप ने बचा ली बाउंड्री, फिर भी ऑस्ट्रेलिया को मिले 4 रन, देखें वीडियो

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे गाबा टेस्ट के दूसरे दिन एक अलोखी घटना घटी, जो कभी-कभी ही देखने को मिलती है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया की पारी के 95वें ओवर में कप्तान पैट कमिंस के बल्ले से निकली एक तेज गेंद को भारत के आकाश दीप ने बाउंड्री के पहले ही रोक दिया, फिर भी ऑस्ट्रेलिया को 4 रन मिले. कमिंस ने अपने साथी बल्लेबाज एलेक्स कैरी के साथ दौड़कर 4 रन पूरे कर लिए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

IND vs AUS: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

गाबा में तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया. दूसरे दिन मौसम साफ रहा. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट खोकर 405 रन बना लिए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 241 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. एलेक्स कैरी नाबाद 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ्ज्ञ देने के लिए दूसरी छोर पर मिशेल स्टार्क हैं.

बुमराह का जलवा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चलाया पंजा, बना डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड

तीन डक के बाद ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक, भारत के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी 

IND vs AUS: हेड ने जड़ा लगातार दूसरा शतक

स्मिथ ने 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए और पिछले साल जून में दूसरे एशेज टेस्ट के बाद पहली बार शतक जड़ा. वहीं हेड ने 18 चौकों की मदद से 152 रनों की पारी खेली. हेड ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में लगातार दो शतक बना लिए हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 12वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया और 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट चटकाए. नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिये.

IND vs AUS: अब भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा यह काम

तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शुरुआत में स्मिथ और हेड को काफी परेशान किया, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. टीम में एकमात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा को भी कोई कामयाबी नहीं मिली. कुल मिलाकर, दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा. अब तीसरे दिन भारत जल्द से जल्द कंगारुओं की पारी समाप्त करना चाहेगा. भारतीय बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा और पहली पारी में बढ़त बनाने का प्रयास करना होगा.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular