Bhojpuri Singer Golu Raja: गोलू राजा का गाना ‘शेरे बिहारे’ सॉन्ग आपने देखा क्या? त्रिशाकर मधु की अदाएं देख फैंस हो जाएंगे क्रेजी भोजपुरी गानों का क्रेज सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलता है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह जैसे भोजपुरी स्टारे के गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. भोजपुरी सिंगर गोलू राजा के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. उनके सॉन्ग यंग जेनरेशन के लोगों को बहुत भाता है. गोलू का गाना ‘शेरे बिहारे’ आपने देखा है. अगर नहीं तो यहां देखिए गाने का पूरा वीडियो.
गोलू राजा का गाना ‘शेरे बिहारे’ का वीडियो
भोजपुरी सिंगर गोलू राजा का गाना ‘शेरे बिहारे’ को पैमी रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस सॉन्ग को गोलू और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स अशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि आर्य शर्मा ने इसका म्यूजिक दिया है. सॉन्ग पर अबतक 39,858,088 व्यूज आए हुए है. वीडियो में गोलू के साथ एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु भी नजर आ रही है. दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक है. हालांकि ये सॉन्ग पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुआ था, लेकिन अभी भी दर्शकों को काफी पसंद है.
यूजर्स बोले- जब भी ये गाना सुनता हूं…
गोलू राजा के ‘शेरे बिहारे’ गाने पर यूजर्स के खूब सारे रिएक्शन भी आए हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर सॉन्ग है गोलू राजा एंड शिल्पी राज. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही बढ़िया गाना आपका है वेरी नाइस अगला गाना कब आएगा. एक यूजर ने लिखा, ये सॉन्ग जितना सुनो मन नहीं भरता. एक यूजर ने लिखा, जब भी ये गाना सुनता हूं मजा आ जाता है. बता दें कि गोलू 6 साल की उम्र से ही गाने गा रहे हैं. सिंगर को एक स्टेज शो के दौरान गोली भी लग चुकी है. जब गोलू भाजपा नेता भानु दुबे के बेटे के बर्थडे में गाने गए थे, तभी स्टेज शो के दौरान उन्हें गोली लगी थी.
Also Read- Bhojpuri New Song: भाभी को रोता देख खेसारी लाल हुए परेशान, ‘मारs तीया लाइन’ सॉन्ग हो रहा वायरल, VIDEO
Also Read- Bhojpuri Song: काजल राघवानी के ठुमकों पर आया पवन सिंह का दिल, 2 साल बाद भी इस गाने पर आ रहे ताबड़तोड़ व्यूज