IND vs AUS, Travis Head Hundred: भारत के लिए कई मैचों में विलेन रहे ट्रेविस हेड ने एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ शतक लगा दिया है. गाबा, ब्रिसबेन के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने शुरुआत में जल्दी तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन उसके बाद उतरे ट्रेविस हेड ने सटीव स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि शतक लगाकर उसका स्कोर 225 के पार पहुंचा दिया है.
ट्रेविस भारत के खिलाफ 2023 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लॉर्ड्स में शतक लगाया. उसके बाद 2023 के ही विश्वकप फाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में चट्टान की तरह खड़े हो गए. इसी सीरीज के दूसरे मैच में भी ट्रेविस ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़ी लीड लेने में मदद की और अब इस मैच में भी उन्होंने शानदार पारी खेली है. पिछली 6 पारियों उन्होंने भारत के खिलाफ 511 रन बनाए हैं. इनमें दो शतक भी शामिल हैं. पिछली 6 पारियों में उनका स्कोर 90(163), 163(174), 18(27), 11(13), 89(101), 140(141 रहा है. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. हेड का यह व्यकिगत रूप से किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर है.
तीसरा विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने उतरे ट्रेविस ने तेज तर्रार पारी खेली. 75 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद स्टीव और मार्नस ने 224 गेंद में 159 रन की साझेदारी की. ट्रेविस हेड ने इस साझेदारी में 103 रन का पारी खेली. बुमराह भारत की तरफ से 69वां ओवर लेकर आए. जसप्रीत ने यॉर्कर डालने की कोशिश की लेकिन गेंद फुल लेंथ पर चली गई. ट्रेविस ने जोरदार शॉट लगाया और तीन रन दौड़कर पूरे करते हुए रनों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा दिया. उन्होंने 115 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 101 रन बनाए. तीसरे टेस्ट के तीसरे सेशन में चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 70 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं.