Sunday, December 15, 2024
HomeReligionसिंहवालों के बनेंगे बिगड़े काम, मिथुनवालों का हो सकता है नुकसान, जानें...

सिंहवालों के बनेंगे बिगड़े काम, मिथुनवालों का हो सकता है नुकसान, जानें आज का दैनिक राशिफल

मेष : आज कार्यक्षेत्र में कुछ तनाव एवं असुविधा रहेगी. अधिक तर्क-वितर्क से बचने का हर संभव प्रयास करें. नौकरी में कोई विरोधी आपके खिलाफ षडयंत्र रचकर परेशान करने का प्रयास करेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बोली भाषा को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. रोजगार व्यापार को लेकर कुछ चिंताएं बनी रहेगी. व्यापार में किसी प्रियजन के कारण धन हानि हो सकती है. महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को न दें. उस कार्य को स्वयं करने का प्रयास करें. कार्य व्यवसाय में भावनाओं की बजाय अपने बुद्धि विवेक से अधिक काम लें. राजनीति में आपके प्रभावपूर्ण भाषण की सराहना होगी. सगे संबंधियों ईस्ट मित्रों के साथ मिलकर कार्य करने से सफल होने की संभावना रहेगी.

वृषभ : आज कोई मनोकामना पूर्ण होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में आई बाधा दूर होगी. किसी महत्वपूर्ण योजना अथवा अभियान में कमान आपको मिल सकती है. व्यापार में नए मित्र सहयोगी सिद्ध होंगे. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में आपको बॉस की अनुपस्थिति में लाभ मिलेगा. शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को धन लाभ के साथ उन्नति होगी. विद्यार्थियों को अपने मनचाही जगह पर पढ़ने जाने की इच्छा पूर्ण होगी. माता-पिता से पूर्ण सहयोग सानिध्य प्राप्त होगा. आध्यात्मिक कार्यों में अभिरुचि रहेगी. रोजगार की तलाश पूरी होगी. भवन, वाहन, भूमि खरीदने की योजना सफल होगी. आप किराए के मकान से निकाल कर अपने मकान में जाएंगे.

मिथुन : आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव युक्त होने की संभावना रहेगी. विरोधियों से सावधानी बरतें. धैपूर्वक कार्य करें. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को सार्वजनिक न करें. समाज में तालमेल बनाकर रखें. अपनी गुप्त योजनाओं को गुप्त रखने का प्रयास करें. बाहर की यात्रा करते समय सावधानी बरतें. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को व्यक्तिगत समस्याओं का सामना करना होगा. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को व्यापार में अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आने की संभावना है. किसी वर्षों पुराने विवाद से निजात मिलेगी. खेल-कूद प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान मिल सकता है.

कर्क : आज किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को उच्च सफलता के साथ लाभ प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी. होटल व्यवसाय, कला, अभिनय आदि से जुड़े कार्य में संलग्न लोगों को कोई महत्वपूर्ण सफलता सम्मान प्राप्त होगा. लंबी यात्रा श्रेष्ठ नहीं है. पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में जाने का न्योता मिलेगा. बौद्धिक सुख उपभोग का साधन मिलेगा.

कुंडली में खराब हैं ये ग्रह, तो खराब हो सकती है आपकी आंखें, होंगे इससे जुड़े रोग, जानें ज्योतिष उपाय

सिंह : आज रुके हुए काम बनने की संभावना है. परिश्रम से अधिक अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने सफल होंगे. कार्य क्षेत्र के संबंध में शीघ्रता में कोई बड़ा निर्णय न ले. आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को उन्नति के साथ लाभ प्राप्त होगा. नौकरी की तलाश आज पूरी होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. बहुराष्ट्र कंपनी में कार्यरत लोगो को किसी साथी की निकटता का लाभ मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में स्थिति आपके अनुकूल रहेगी. कृषि कार्य में संलग्न लोगों को उच्च सफलता मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु घर से दूर जाना पड़ सकता है.

कन्या : आज कार्य क्षेत्र में अपनी वाणी पर संयम रखें. अन्यथा वाद विवाद हो सकता है. पैतृक धन संपत्ति को लेकर परिवार में वाद विवाद झगड़े का रूप ले सकता है. आप अपनी सूझबूझ से पारिवारिक विवाद को शांत करने का प्रयास करें. नौकरी में आपको नवीन दायित्व मिलने के संकेत मिल रहे हैं. व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. सफलता अवश्य मिलेगी. राजनीति में आपकी प्रभावपूर्ण भाषण शैली जनमानस पर अधिक अच्छी छाप डालेगी. रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उच्च सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. कार्य क्षेत्र में आपका वर्चस्व स्थापित होगा.

तुला : आज संतान सुख में वृद्धि होगी. परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन की बाधा दूर होगी. किसी व्यापारिक मित्र से सहयोग सानिध्य मिलेगा. प्रिंटिंग के कार्य में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. गायन के क्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी. किसी अधूरी कार्य के पूरे होने से साहस एवं उत्साह में वृद्धि होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने बौद्धिक बल पर अपने कार्य में सफलता एवं सम्मान मिलेगा. फल सब्जी के कारोबार से जुड़े लोगों को बड़ा लाभ होगा. सामाजिक कार्य में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. किसी महत्वपूर्ण यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. किसी प्रियजन का शुभ संदेश आएगा. कार्य क्षेत्र में आपकी प्रबंधन शैली की चर्चा का विषय रहेंगी.

वृश्चिक : आज का दिन अधिक सुख एवं लाभ उन्नति कारक रहेगा. जब तक कार्य पूरा ना हो जाए तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. अन्यथा आपका काम बिगड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में कुछ दबाव बन सकता है. व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को अपनी आय स्रोतों को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. कार्यक्षेत्र में आने वाली विघ्न बाधाएं कम होगी. जॉब क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपने कार्य योजना को विस्तार देने की आवश्यकता रहेगी. परिश्रम करने से पीछे न रहे. सफलता अवश्य मिलेगी. कार्य क्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें.

Neelam Gemstone Benefits: फकीर को भी करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है यह रत्न! जानें इसे पहनने के फायदे

धनु : आज की दिन की शुरुआत किसी धमाकेदार समाचार के साथ होगी. परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. किसी व्यापारिक कार्य से यात्रा पर जाना पढ़ सकता है. कार्य क्षेत्र में आप अपने अपनी रणनीति के अनुसार कार्य करें. किसी के कहे सुने में न आए. व्यापार में आपके प्रति स्पर्धा रखने वाला व्यक्ति आपको हानि पहुंचाने के लिए कोई योजना बनाएगा जो उल्टी आपको नुकसान नहीं फायदा करा देगी. नौकरी में अपनी उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ाने का लाभ आपको मिलेगा. नौकरी में उच्च पद एवं प्रतिष्ठा के योग हैं. सामाजिक कार्य में आपकी सक्रिय भागीदारी रहेगी. आपको स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी.

मकर : आज दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी. किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी. विभिन्न बाधाओं से मन खिन्न रहेगा. रोजगार के लिए बहुत भटकने के बाद भी निराशा हाथ लगेगी. व्यापार में धंधा मंदा रहेगा. सरकारी विभाग की कार्यवाही का भय सताता रहेगा. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ बेवजह झगड़े को आतुर रहेगा. राजनीति में सफलता मिलने के योग है. उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु घर से दूर जाना पड़ सकता है. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद होने से मन खिन्न रहेगा. संबंधों में दूरियां बढ़ेगी. यात्रा में कष्ट एवं परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कोई मित्र विश्वास घात कर सकता है.

कुंभ : आज नौकरी व्यवसाय में सुधार होगा. नौकरी की तलाश में लगे लोगों को सफलता मिलेगी. व्यापार में जीवनसाथी के सहयोग से उन्नति एवं लाभ मिलेगा. किसी औद्योगिक परियोजना को शुरू कर सकते हैं. आप किसी योजना का हिस्स बन सकते हैं. बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपनी पोस्ट से निकटता का लाभ मिलेगा. समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी. अच्छे व्यक्तियों से पहचान बनेगी. घूम फिरकर आजीविका चलाने वाले लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण स्थान पर कार्य करने का अवसर मिलेगा. शासन सत्ता में आपकी पकड़ मजबूत होगी.

मीन : आज नौकरी हेतु परीक्षा एवं साक्षात्कार देने वाले लोगों का प्रयास बेहद अच्छा रहेगा. परीक्षा, साक्षात्कार अच्छा रहेगा. आज का दिन लाभदायक एवं उन्नति दायक रहेगा. परिवार में भौतिक सुख संसाधनों की वृद्धि होगी. भाई बहनों के साथ व्यवहार सहयोगात्मक बना रहेगा. अपने साहस एवं धैर्य को कम न होने दे. राजनीति में उच्च पद अथवा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्राप्त होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उनका पैकेज बढ़ने का शुभ समाचार मिल सकता है. कपड़ा उद्योग से जुड़े लोगों को उन्नति के साथ लाभ होगा. भूमि ,भवन ,वाहन आदि के क्रय विक्रय से लाभ होगा.

Tags: Horoscope, Horoscope Today


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular