Why Allu Arjun Arrested: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी 4 दिसंबर के दिन हैदराबाद के संध्या थिएटर में उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में हुई 32 वर्षीय महिला के मौत के बाद की गई थी. इस मामले में मृतक महिला के पति ने अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार जिम्मेदार ठहराया था. उनका मानना था कि अगर अपने आने की सूचना अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने पहले ही पुलिस और थिएटर वालों को दी होती, तो यह हादसा नहीं होता. अब एक्टर शनिवार की सुबह एक रात जेल में गुजारने के बाद रिहा हो गए हैं. ऐसे में आज हम आपको इस मामले से जुड़ी हर अपडेट विस्तार से बताते हैं.
कहां से हुई थी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी?
अल्लू अर्जुन को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने उनके घर से हिरासत में लिया था, जिसके बाद उन्हें चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया. यहां उनसे पूछताछ की गई और बयान दर्ज करने के बाद एक्टर को मेडिकल चेकअप के लिए उस्मानिया अस्पताल लाया गया. यहां चेकअप के बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
कैसे मची थिएटर में भगदड़?
अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में थी, जहां एक्टर बिना किसी को बताए थिएटर में पहुंच गए थे. थिएटर में पुष्पा 2 को देखने के लिए पहले से ही भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी और फिर रियल पुष्पा की एंट्री के बाद थिएटर में भगदड़ मच गई. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए लाठीचार्ज भी किया, लेकिन फिर सांस घुटने की वजह से कई लोग बेहोश हो गए, और एक महिला की मौत हो गई.
मृत महिला की पहचान
स्क्रीनिंग के दौरान जिस महिला की जान गई थी, उसका नाम रेवती था, जिसकी उम्र 32 साल थी. वह अपने पति और दो बच्चों सान्विका और श्रीतेज के साथ ‘पुष्पा 2’ देखने गई थी. थिएटर में एक्टर की एंट्री के बाद मची भगदड़ में रेवती और उनके बेटे श्रीतेज दब गए और बेहोश हो गए. जब तक पुलिस उन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची, तब तक महिला की मौत को गई थी. हालांकि, बेटे की जान बच गई.
Also Read: Allu Arjun: जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन ने पूरे मामले पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी
Also Read: Allu Arjun Bail: ‘आज जेल में ही कटेगी अल्लू अर्जुन की रात, जानिए कब होगी ‘पुष्पा’ की रिहाई