IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और कीर्तमान अपने नाम कर लिया है. यह विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां अंतर्राष्ट्रीय मैच है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 या इससे ज्यादा मैच खेलने वाले विराट दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. विराट से ज्यादा मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैच खेले हैं.
ब्रिसबेन के इस मैच से पहले विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट ने 28 टेस्ट 49 वनडे और 23 टी20I खेले, जिनमें 50.24 की औसत से 5326 रन बनाए हैं. जबकि सचिन ने कंगारू टीम के खिलाफ 110 मैचों में 49.68 की औसत से 6707 रन बनाए. सचिन और विराट के अलावा सबसे ज्यादा मैच खेलने वालों में वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स, विवियन रिचर्ड्स और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स
- सचिन तेंदुलकर (भारत)- 110
- विराट कोहली (भारत)- 100*
- डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज) – 97
- एमएस धोनी (भारत)- 91
- सर विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)- 88
- जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)- 82
- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 82
- रोहित शर्मा (भारत)- 82
- डैनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)- 82
- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 80
एक और रिकॉर्ड कर रहा इंतजार
विराट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदानों पर शतक लगाए हैं, सिवाय गाबा के. इस सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में विराट का बल्ला बोला था, जब उन्होंने पर्थ में नाबाद शतक ठोका था, लेकिन दूसरी टेस्ट में विराट असफल रहे. ऐसे में इस मैच में विराट जरूर इस मैच में शतक लगाकर अपना रिकॉर्ड और मैदान पर शतक की उपलब्धि को जरूर हासिल करना चाहेंगे. कंगारू टीम के खिलाफ विराट ने अब तक 17 शतक लगाए हैं. अगर इस मैच में विराट शतक लगा लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदानों पर शतक लगाने वाले वे दुनिया के एकमात्र गैर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे.
अब लीजिए! 17 साल से खेल रहा क्रिकेट, अब बॉलिंग ऐक्शन को लेकर बांग्लादेश के इस स्टार पर लगा प्रतिबंध
‘पाकिस्तान की तो बखिया उधेड़ दी’, रीजा-रासी के तूफान में बही रिजवान की टीम