15 दिसंबर से ग्रहों के राजा सूर्य का भी गोचर होने जा रहा है.सूर्य का गोचर धनु राशि में होगा.
Dhanu sankranti 2024 upay: हिंदू धर्म में ज्योतिष का बहुत महत्व माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों व उनके राशि परिवर्तन की महत्ता के बारे में जिक्र किया जाता है. कहा जाता है कि जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है. इसके साथ ही बता दें कि सूर्य जब राशि परिवर्तन करते हैं तब उस तिथि को संक्रांति मनाई जाती है और सूर्य का गोचर जिस राशि में होती है उस राशि के नाम पर संक्रांति का नाम पड़ता है.
बता दें कि 15 दिसंबर से ग्रहों के राजा सूर्य का भी गोचर होने जा रहा है. सूर्य का गोचर धनु राशि में होगा. इस आधार पर यह धनु संक्रांति कहलाई जाएगी. सूर्य देवता के राशि बदलने पर कई राशियों के जातकों का सोया हुआ भाग्य जागने वाला है. लेकिन अगर आपको इसके अत्यधिक अच्छे परिणाम चाहिए तो धनु संक्रांति के दौरान कुछ विशेष उपाय जरूर करें. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
यह भी पढ़ें – आर्थिक तंगी हो या परेशान हैं बुरे सपनों से, गुरुवार के 4 सरल उपाय दिलाएंगे राहत, एक बार कर सकते ट्राई
सुख-समृद्धि के उपाय
आप कड़ी मेहनत करते हैं और इसके बावजूद आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है या फिर कर्ज आदि समेत धन संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो धनु संक्रांति के समय एक लाल कपड़ा लें और फिर उसमें कपूर की एक छोटी सी डली लेकर बांध लें और पूर्व दिशा की तरफ रख दें या बांध दें. ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि तो आएगी ही साथ ही सूर्य देव की कृपा भी बरसेगी.
सफलता प्राप्ति के उपाय
नौकरी में प्रमोशन, व्यापार में बढ़ोत्तरी या फिर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को करियर में सफलता नहीं मिल रही है, सब कुछ करके देख लिया मेहनत के बाद भी कुछ हासिल नहीं हो रहा है तो धनु संक्रांति के दौरान लाल रंग के कपड़े पहनकर प्रतिदिन सूर्य को राई युक्त जल का अर्घ्य दें. इसके साथ ही मदार के पेड़ की 11, 21 या 51 परिक्रमा लगाएं. माना जाता है कि मदार के पेड़ में सूर्य का वास होता है.
यह भी पढ़ें – पाना चाहते हैं बजरंगबली की कृपा, इस समय भूलकर भी ना करें सुंदरकांड का पाठ, पढ़ें पौराणिक कथा
पारिवारिक सुख-शांति के लिए उपाय
जिन घरों में निरंतर पारिवारिक क्लेश का माहौल बना रहता है और आपसी रिश्तों में दरारें आ गई हैं या मनमुटाव की स्थिति बनी ही रहती है तो ऐसे में धनु संक्रांति के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनकर सूर्य देव के सामने खड़े हो कर सूर्य चालीसा का पाठ करें. इसके साथ ही उन्हें जल अर्पित करते हुए पुष्प भी चढ़ाएं. इससे पारिवारिक क्लेश दूर होता है और सदस्यों के बीच प्यार बढ़ता है.
Tags: Astrology, Dhanu sankranti, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 13:13 IST